Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    निगम में वर्षो से डेरा जमाए बैठे अफसरों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 08:16 PM (IST)

    आम आदामी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता कुंदन गोगिया और उनकी टीम ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकारी आफिसों में कुछ अधिकारी पिछले लंबे समय से एक ही सीट पर बैठे हैं।

    Hero Image
    निगम में वर्षो से डेरा जमाए बैठे अफसरों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा

    जागरण संवाददाता, पटियाला : आम आदामी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता कुंदन गोगिया और उनकी टीम ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकारी आफिसों में कुछ अधिकारी पिछले लंबे समय से एक ही सीट पर बैठे हैं। उनमें नगर निगम आफिस भी शामिल है। वहा कर्मियों की सीटें बदल कर नगर निगम से बदलकर कहीं ओर भेजा जाए। उन्होंने कहा है कि इनमें ज्यादातर बिल्डिंग ब्रांच, गलियां व सड़कें बनाने वाली ब्रांच, टेंडर जारी करने वाली ब्रांच, नाजायज कब्जे हटाने वाली टीम, एंटी एनक्रोचमेंट टीम और नक्शे पास करने व जन्म मृत्यु पंजीकरण शाखा के कर्मचारी शामिल हैं। पत्र में लिखा है कि यह ऐसी शाखाएं हैं, जिनका आम लोगों के साथ सीधा संबंध है। इसलिए ऐसी सीटों पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी छह महीने से अधिक समय से तैनात नहीं होना चाहिए। उनको बदला जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंदन गोगिया ने बताया कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, तब से ही पंजाब में सरकारी दफ्तरों में सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। अभी भी कई सरकारी आफिसों में सुधार के लिए काम किए जा रहे। नगर निगम के साथ-साथ पंजाब सरकार के कई दफ्तर ऐसे हैं, जिनमें लोगों के साथ सीधा संबंध है। कई दफ्तरों में सालों से एक ही अधिकारी एक सीट पर तैनात है, अथवा उसे उसके ही दफ्तर में कुछ देर के लिए किसी और सीट पर लगाकर फिर लोगों के संबंध वाली सीट पर लगा दिया जाता है। इस मौके पर कुंदन गोगिया के साथ राजिदर मोहन, जसविदर सिंह रिपा, राजवीर सिंह (ब्लाक प्रधान) के साथ भूपिदर, रिशभ कुमार, राजेश कुमार मिटू, राजिदर कुमार उपस्थित थे।