UP से पंजाबी यूनिवर्सिटी के पास हथियार सप्लाई करने पहुंचा युवक गिरफ्तार, मोबाइल से खुलेगा राज
थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने पंजाबी यूनिवर्सिटी इलाके में हथियार सप्लाई करने आए अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस को आशंका है कि वह पहले भी हथियार सप्लाई कर चुका है और मोबाइल डेटा से इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने पंजाबी यूनिवर्सिटी इलाके में अवैध हथियार की सप्लाई देने पहुंचे एक व्यक्ति को काबू कर लिया है। आरोपित की पहचान अर्शदीप सिंह निवासी गांव बेगमाबाद, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
सात सितंबर को गिरफ्तार किया 26 साल का यह आरोपित इन दिनों माछीवाड़ा में किराए के मकान में रहता था और उत्तर प्रदेश में पुश्तैनी मकान है। वहां से यह अवैध हथियार खरीदने के बाद यहां पटियाला में सप्लाई करने पहुंचा था। आरोपित से पुलिस ने एक .32 बोर की पिस्तौल, एक.315 बोर की पिस्टल के अलावा चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
साधू बेला रोड से काबू किया आरोपित
थाना अर्बन एस्टेट के प्रभारी अमनदीप बराड़ ने बताया कि एएसआई राजेश कुमार व पुलिस पार्टी को साधू बेला रोड पर अवैध हथियार लेकर घूमने वाले शक्की व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद अर्बन एस्टेट फेस दो से यह पुलिस टीम तुरंत साधू बेला रोड पर पहुंचा, जहां पर शक्की लोगों से पूछताछ की जाने लगी और इस दौरान आरोपित हथियार सप्लाई करने के लिए शक्की हालत में खड़ा दिखाई दिया।
पुलिस ने इस आरोपित को घेरने के बाद तलाशी ली तो अवैध पिस्तौल बरामद हुई। फिलहाल आरोपित ने इतना बताया कि वह पहली बार हथियार लेकर सप्लाई करने आया था लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह लंबे समय से हथियार सप्लाई कर रहा है। अब तक लूटपाट करने वाले कई गैंग इससे हथियार हासिल कर चुके हैं।
मोबाइल फोन से खुलेगा राज
एएसआई राजेश बिंदरा ने आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से इसका दो दिन के पुलिस रिमांड मिला है। इस आरोपित से मोबाइल फोन से कुछ डाटा पुलिस को हासिल हुआ है, जिस वजह सेआशंका जताई है कि यह पहले भी हथियार सप्लाई कर चुका है। इस बार भी पंजाबी यूनिवर्सिटी के नजदीक हथियार सप्लाई करने आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।