Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला में टला बड़ा हादसा, 21 स्कूली बच्चों से भरी वैन नाले में गिरी; सभी को सुरक्षित निकाला गया बाहर

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:46 PM (IST)

    पटियाला के नाभा में इंडो ब्रिटिश स्कूल की वैन बच्चों को लेकर नाले में गिर गई। वैन में 21 बच्चे थे जिन्हें सुरक्षित निकाला गया। हादसा सुबह 745 बजे हुआ जब वैन गांव से बच्चों को ला रही थी। बाइक सवार को बचाने में वैन नाले में जा गिरी। राहत की बात यह रही कि किसी को चोट नहीं आई। पुलिस और स्कूल प्रशासन हादसे की जांच कर रहे हैं।

    Hero Image
    पंजाब नाभा में बच्चों से भरी स्कूल वैन नाले में गिरी, सभी सुरक्षित।

    जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाब के पटियाला जिले के नाभा में सोमवार को उस समय एक सड़क हादसा हो गया, जब बच्चों से भरी इंडो ब्रिटिश स्कूल नाभा की वैन नाभा के गांव दुलदी नाले में जा गिरी। इस वैन में 21 बच्चे मौजूद थे। सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है यह घटना करीब 7:45 बजे की है, जब उक्त स्कूल की वन आसपास के गांव से स्कूल के बच्चों को लेकर वापस नाभा स्कूल में आ रही थी तो इसी बीच उक्त नाले में किसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस नाले में जा गिरी।

    गनीमत यह रही कि इस सड़क हादसे में किसी भी बच्चे वह चालाक को चोट नहीं आई। गांव निवासियों का कहना है कि दो दिन पहले यह बरसाती नाला पूरी तरह से पानी से लबालब हुआ था यदि यह हादसा 2 दिन पहले हुआ होता तो जरूर कोई जानी नुकसान हो सकता था। इस सड़क हादसे की जांच पुलिस में स्कूल प्रशासन कर रहा है।