पटियाला में 52 सीट की क्षमता वाली बस में बिठाईं 100 सवारियां, बेकाबू होकर पेड़ से टकराई; 7 लोग गंभीर रूप से घायल
पंजाब के पटियाला जिले में गांव चहल के पास एक बस पेड़ से टकरा गई जिससे लगभग सात लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना भादसों के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे लगभग 100 से अधिक जबकि बस की क्षमता 52 यात्रियों की है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। पंजाब के पटियाला जिले के गांव चहल के नजदीक एक बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तकरीबन सात लोग जख्मी हुए हैं, इसके बाद जख्मी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
थाना भादसों के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है और इस हादसे में किसी को भी जानी नुकसान नहीं हुआ है।
अस्पताल में दाखिल जख्मियों ने बताया कि बस में 100 से अधिक सवारियां थी जबकि बस की क्षमता 52 यात्रियों की है। हादसे की वजह बस का पट्टे का टूटना बताया जा रहा है।
घटना के अनुसार पीआरटीसी की यह बस वीरवार सुबह 8:00 बजे अमलोह से पटियाला की तरफ जा रही थी और बस में क्षमता से अधिक सवारियां थी। गांव चहल के नजदीक बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।