Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटियाला में गर्लफ्रेंड से परेशान होकर युवक ने होटल में फंदा लगा दी जान, युवती के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 08:07 PM (IST)

    पटियाला में हरप्रीत सिंह नामक एक युवक ने होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां ने उसकी प्रेमिका लवप्रीत कौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है, जिसके चलते पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हरप्रीत 20 नवंबर को मोहाली जाने की बात कहकर घर से निकला था और 24 नवंबर को उसका शव होटल के कमरे में मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    पटियाला: प्रेमिका से तंग आकर युवक ने होटल में की आत्महत्या। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटियाला। थाना सदर पटियाला इलाके में एक युवक ने होटल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बीती 20 नवंबर को घर से मोहाली जाने की बात कहकर निकले युवक का शव 24 नवंबर को मिला तो परिवार ने पुलिस को सूचित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान 26 साल के हरप्रीत सिंह निवासी डेरा प्रीत नगर, गांव मीरापुर थाना जुल्का पटियाला के रूप में हुई है। मृतक की मां हरजिंदर कौर ने आरोप लगा है कि हरप्रीत सिंह को उसकी प्रेमिका लवप्रीत कौर निवासी गांव नूरपुर फरांसवाला परेशान कर रही थी। इस पर पुलिस ने युवती के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया।

    परिवार के अनुसार हरप्रीत सिंह यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने व एडिट करने का काम करता था। हरप्रीत की लवप्रीत कौर के साथ जान पहचान थी। दोनों शादी करना चाहते थे। 20 नवंबर को सुबह दस बजे हरप्रीत को आरोपित लवप्रीत ने फोन किया तो वह स्कूटी लेकर घर से निकल गया। मोहाली जाने की बात कहकर घर से गए हरप्रीत सिंह का दोबारा फोन नहीं लगा।

    हरप्रीत की बहन कमलजीत कौर ने लवप्रीत कौर को फोन किया और हरप्रीत से बात करवाने के लिए कहा। इस पर वह टालमटोल करने लगी। 24 नवंबर को हरप्रीत का शव पटियाला-राजपुरा रोड स्थित होटल हैवन के कमरे में फंदे से लटका मिला। थाना सदर प्रभारी प्रीतपाल सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। परिवार के बयानों पर एफआइआर दर्ज कर ली है लेकिन आरोपितों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।