युवक को जबरन बना दिया किन्नर
सुरेश कामरा, पटियाला
हरियाणा में यमुनानगर के विकास गुप्ता ने समाना स्थित मलकाना पत्ती के नजदीक एक डेरे पर आरोप लगाया है कि डेरे वालों ने जबरन उसका गुप्तांग काटकर उसे किन्नर बना दिया है। किन्नर बनाने के साथ उसे पुरुषों संग संबंध बनाने के लिए विवश किया जाता रहा है, इसकी शिकायत उसने डीआइजी एलके यादव के पास की है।
पीड़ित 25 वर्षीय विकास गुप्ता पुत्र रामनाथ गुप्ता ने इस पत्रकार को बताया कि वह यमुनानगर (कैंप) स्थित जम्मू कालोनी का रहने वाला है और उसने खालसा कालेज से बीए-भाग एक तक की शिक्षा हासिल की। करीब डेढ़ साल पहले वह काम की तलाश में पटियाला आया था। एक दिन फव्वारा चौक पर समाना से आए कुछ किन्नर उसे समाना में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए। वहां नौकरी दिलवाने के बजाय उन्होंने उसे बंदी बना लिया। इस बीच एक रात उसे बेहोश कर उसका लिंग काट दिया गया, इसके बाद वह चार-पांच दिन तक बेहोशी अथवा अर्द्धबेहोशी की हालत में रहा। उसके बाद डेरे के किन्नरों ने उसका नाम प्रीत रखा और उसे सख्त निगरानी में रखा जाता रहा। सामान्य होने के बाद वे उसे घरों में नाच गाने के प्रोग्रामों पर भी ले जाने लगे। इस दौरान वह कहीं न जा सका। बीती 25-26 अगस्त को वह रात के समय किसी तरह उनसे जान बचाकर भाग निकला और रास्ते में एक नाले में गिर गया। भयभीत होने के चलते उसने काफी समय नाले में ही गुजारा। वहां से निकलने के बाद उसने सुबह का इंतजार किया। इस बीच उसे बलबेड़ा में रहने वाले किन्नर मिले तो वह उनके साथ चला गया। तब से वह बलबेड़ा के किन्नरों के संग रह रहा है। उसने बताया कि बलबेड़ा में पुलिस के पास शिकायत करने पर वहां कोई सुनवाई नहीं की गई।
मंगलवार को विकास गुप्ता बलबेड़ा के किन्नर मिश्री महंत के संग सिविल सर्जन कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे। किसी ने उसे कहा कि अपनी शिकायत पुलिस के बड़े अधिकारी के पास करें, तो उन्होंने शाम को डीआइजे एलके यादव का दरवाजा खटखटाते हुए उनसे इंसाफ की गुहार लगाई और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किन्नरों द्वारा उसके साथ किया कार्य किसी भी अन्य व्यक्ति के संग न हो। उसने यह भी कहा है कि उसे डेरे के किन्नरों से धमकियां भी मिल रहीं हैं, इसके चलते उसे पुलिस सुरक्षा की जरूरत है।
-----------------
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो : एटक
पटियाला : क्रांतिकारी लेबर यूनियन (एटक) के जिला महासचिव रामजीत ने मंगलवार को यहां कहा कि विकास गुप्ता के साथ बहुत ज्यादती हुई है। उक्त डेरे की तरफ से उसका लिंग काटकर किन्नर बनाने के बाद उसका जीवन बरबाद कर दिया गया है। इसलिए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
---------------
जांच के लिए एसएसपी को कहा : डीआइजी
पटियाला: इस संबंध में पूछे जाने पर पटियाला रेंज के डीआईजी एलके यादव ने कहा है कि मंगलवार को विकास गुप्ता उनके पास शिकायत लेकर आया कि समाना के किन्नरों ने उसका लिंग काटकर उसे किन्नर बना दिया है। पटियाला के एसएसपी को निर्देश दिया गया है कि जांच किसी राजपत्रित अधिकारी से कराएं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।