9013151515 पर वाट्सएप कर डाउनलोड करें सर्टिफिकेट
जिले में रविवार को 75 कोविड केस हैं जबकि एक मरीज की मौत हुई है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में रविवार को 75 कोविड केस हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। इस दौरान लगे कैंपों में कुल 18,247 लोगों ने टीका लगवाया। सिवल सर्जन डा. प्रिस सोढी और जिला टीकाकरन अधिकारी डा. वीनू गोयल ने बताया आज टीकाकरन की संख्या 20 लाख 83 हजार 364 हो गई है। वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या 188 है और 15 से 18 साल तक के 2236 किशोरों ने टीके लगवाए।
आज 1779 कोविड रिपोर्टों में से 75 केस आए हैं, जिनमें पटियाला शहर के 23, नाभा से एक, राजपुरा से 14, ब्लाक भादसों से 5, ब्लाक कौली 4, ब्लाक हरपालपुर से 4, ब्लाक कालोमाजरा से 11, दूधनसाधां से 08 और ब्लाक शुतराना से 05 कोविड केस हैं। कोविड मामलों की कुल संख्या 61,506, 187 मरी•ा ठीक होने के कारण ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 59,380, एक्टिव मामले 687 रह गए हैं। आज एक कोविड पोजिटिव मरी•ा की मौत होने के कारण मौतों की कुल संख्या 1439 हो गई है।
उन्होंने कहा टीकाकरण की जागरूकता के लिए सेहत कर्मचारी लगातार लोगों को जागरूक कर रहे है। इस लिए टीकाकरण न करवाने के बारे में अगर कोई गलतफहमी है तो वह सेहत कर्मचारियों के साथ बातचीत करके दूर की जा सकती है। इस लिए टीकाकरण करवाने से जो लोग वंचित रह गए हैं वे टीके के प्रति अनदेखी न दिखाएं और जानकारी हासिल करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति टीका लगवाने के बाद अपने मोबाइल फोन में 9013151515 वाट्सएप नंबर फीड करके अपना कोविड सर्टिफिकेट जेनरेट कर सकता है। वाट्सएप नंबर पर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए मैसेज भेजने के उपरांत प्राप्त ओटीपी भरना होगा, जिसके साथ टीकाकरण सर्टिफिकेट जारी हो जाएगा। आज यहां लगेंगे वैक्सीनेश कैंप
पटियाला शहर के कम्युनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन, कम्युनिटी सेहत केंद्र त्रिपड़ी, सरकारी राजिदरा अस्पताल, पुलिस लाईन अस्पताल, मिलिट्री अस्पताल, डीमडब्ल्यू रेलवे अस्पताल, अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र जुझार नगर, आर्य समाज, बिशन नगर, यादविदरा कालोनी, आनंद नगर बी, सरकारी नर्सिंग स्कूल न•ादीक माता कौशल्या अस्पताल, एच हास्टल और कंस्ट्रकशन लेबर थापर कालेज, गब्रुद्वारा साहिब किशन नगर, मल्टीपर्पज स्कूल, फील़खाना स्कूल, लीला भवन मार्केट, न्यू आफिसर कालोनी, तफजलपुरा पार्क, ढेहा बस्ती छोटी नदी, सरकारी सीनियर स्मार्ट स्कूल न्यू शक्ति हाउस कालोनी, गणेश मंदिर, दर्शन नगर, बिदरा कालोनी शक्ति नगर, गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब, मोबाइल टीम, माता कौशल्या अस्पताल, समाना के सब डिवीजन अस्पताल, प्रीमियर पब्लिक स्कूल, डेरा सच्चा सौदा, गोपाल भवन, नाभा के सिविल अस्पताल, मालवा पब्लिक स्कूल न्यू प्रताप नगर, राज जरनल अस्पताल, एमके आर्य स्कूल बैंक स्ट्रीट, भारत लेबोरेटरी राजा नरिदर सिंह स्ट्रीट, अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र, राजपुरा के सिविल अस्पताल, अर्बन प्राथमिक सेहत केंद्र 2, एसबीएस कालोनी, गुलाब नगर, आफिसर कालोनी और प्राथमिक सेहत केंद्र ब्लाक कौली, भादसों, कालोमाजरा, हरपालपुर, दूधनसाधां, शुतराणा में आते गावों में कोविड टीकाकरन किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर सेहत वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को वैक्सीन की बूस्टर डो•ा लगाई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।