Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patiala News: मानसून में डायरिया के मिले 35 केस, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप

    पटियाला के अलीपुर में डायरिया के 35 मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। आठ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डायरिया फैलने का मुख्य कारण वाटर सप्लाई लाइन में लीकेज है जिससे सीवरेज का पानी मिल रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने टीमें भेजकर सर्वे कराया और वाटर सप्लाई बंद कर दी है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 05 Jul 2025 11:08 PM (IST)
    Hero Image
    Patiala News: मानसून में डायरिया के मिले 35 केस।

    जागरण संवाददाता, पटियाला। फोकल प्वाइंट के पास स्थित अलीपुर इलाके में शनिवार को डायरिया के 35 केस सामने आने से सेहत विभाग में हड़कंप मच गया। इनमें से आठ मरीज माता कौशल्या अस्पताल में भर्ती हैं। उक्त मामले की पुष्टि सिविल सर्जन डा. जगपाल इंदर सिंह ने की। डायरिया फैलने का मुख्य कारण इलाके में वाटर सप्लाई लाइन में हो रही लीकेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरिया आउटब्रेक के बाद स्वास्थ्य विभाग विभाग ने तुरंत पांच टीमें भेजकर इलाके के सभी घरों में सर्वे कराया और इलाके की वाटर सप्लाई को बंद कर दिया। विभाग ने इलाके में एक अस्थायी डिस्पेंसरी स्थापित कर दी है जहां प्रभावित लोगों का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा नगर निगम की ओर से इलाके में टैंकर भेजकर लोगों को पानी मुहैया कराया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार अलीपुर में वाटर सप्लाई लाइन लीकेज होने के चलते उसमें सीवरेज और वर्षा का पानी मिक्स हो रहा था, जिसे पीने के कारण एक दम से इतने ज्यादा मरीज सामने आए हैं। बता दें कि दूषित जल आपूर्ति को लेकर कई दिनों से इलाका निवासी नगर निगम के पास शिकायतें लेकर पहुंच रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने इन शिकायतों को हल्के में लिया।

    न ही उन्होंने पानी के सैंपल लिए और न ही समस्या हल करने की कोशिश की, जिसका खामियाजा अब इलाका निवासियों को भुगतना पड़ रहा है। निगम अधिकारियों का कहना है कि जानकारी मिलते ही इलाके की वाटर सप्लाई लाइन बंद कर दी थी। पाइपलाइन को भी मेंटिनेंस कर ठीक कर दिया है।