शिकारी की गोली का फिर शिकार हो गया काला हिरण
फतेहाबाद, मुख्य संवाददाता : गांव बोस्ती में शनिवार सुबह सवेरे शिकारी ने काले हिरण को गोली मार दी। ग्रामीणों को गांव की बणी में तड़फता हिरण मिला और कुछ देर बाद ही इस हिरण की मौत हो गई। ग्रामीण शिकारी के बारे में वन्य जीव विभाग के अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दे पाए है। सुबह सवेरे ग्रामीण मुलखराज फौजी और रामकिशन बणी की ओर शौच के लिए निकल गए। इसी दौरान उन्हें घायल हिरण की आवाज सुनाई दी। दोनो ग्रामीण माता सती मंदिर के समीप बने खेत में पहुंचे जहां हिरण का तड़फ रहा था। दोनों ग्रामीण इस हिरण को लेकर गांव में पहुंचे और मामले की सूचना सूचना गाव के सरपंच व अखिल भारतीय जीव रक्षा समिति के प्रधान ईश्वर सिंह को दे दी। ईश्वर सिंह ने वन्य जीव विभाग को सूचना देने के साथ ही चिकित्सक को भी बुलाया। चिकित्सक के पहुंचने से पहले ही हिरण दम तोड़ दिया। वन्य जीव विभाग के अधिकारियों ने मृत हिरण व घटना स्थल का निरीक्षण किया और बाद में मृत हिरण का पोस्टमार्टम करवाया। कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. काशी राम ने बताया कि पोस्टमार्टम में हिरण को एक गोली लगने की पुष्टि है। वन्य जीव विभाग के निरीक्षक द्वारका प्रसाद ने कहा कि हिरण के गोली मारने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बोस्ती गांव में कोई रखवाला नहीं है। शायद दूसरे गांव में हिरण को गोली मारी गई है। वह भागता हुआ यहां तक पहुंचा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के ब्यान लिए जा रहे तथा शिकारी के संबंध में सूचनाएं जुटाई जा रही है।
फतेहाबाद में आज की घटना के साथ चार हिरणों की मौत हो चुकी है। गत 22 जनवरी को भी गांव झलनियां में शिकारी ने एक हिरण को गोली से मार दिया था। दो हिरणों की मौत कुत्तों के नोचने से हुई है। पिछले 15 दिनों से तो हिरणों के मरने की सूचनाएं आ रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।