हनुमान चालीसा पढ़ने व सुनने से होता लाभ
संस, पटियाला माल रोड स्थित प्राचीन श्री काली देवी मंदिर में शिवसेना ¨हदुस्तान की धार्मिक शाखा श
संस, पटियाला
माल रोड स्थित प्राचीन श्री काली देवी मंदिर में शिवसेना ¨हदुस्तान की धार्मिक शाखा श्रीराम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ करवाया गया।
इस दौरान भजन गायक भारत भूषण ने अपनी मधुर आवाज से श्री हनुमान जी के चरणों में हाजिरी लगवाई। उन्होंने भजनों द्वारा श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का महत्व बताते हुए कहा कि जो भक्त नियम से तथा श्रद्धा से श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ करते हैं, उन्हें कोई भूत प्रेत या काली शक्ति डरा नहीं सकती। किसी भी प्रकार की हानि भी नहीं हो सकती। श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ करने से किसी भी प्रकार की हानि भी नही हो सकती। श्री हनुमान जी ऐसे देवता हैं जिनका प्रताप चारों युग में एक समान है।
इस कारण सभी भक्तों को श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ पूर्ण नियम अनुसार तथा श्रद्धा के साथ करना चाहिए। भगवान श्री राम जी सहित सभी देवी देवता प्रसन्न हो जाते हैं। इस शुभ अवसर पर पटियाला इलेक्ट्रानिक मीडिया के नवनियुक्त प्रधान अविनाश कंबोज के जिला प्रधान पटियाला बनने पर हार्दिक बधाई के साथ-साथ पवन गुप्ता राष्ट्रीय प्रमुख शिवसेना ¨हदुस्तान तथा राष्ट्रीय चेयरमैन श्रीराम हनुमान सेवा दल ने भगवान श्री हनुमान जी का चित्र भेंटकर स्वागत व सम्मान भी किया। इस पर उनके मीडिया के काफी सहयोगी पत्रकार भी साथ उपस्थित थे। इस अवसर पर जगदीश रायका, राजकुमार बिट्टू, श्रीराम हनुमान दल के राजेश कोशिक प्रधान उत्तरी भारत ¨हदुस्तान विद्यार्थी सेना, पवन सड़ाना जिला प्रधान आइटी सेल, श्माकांत पांडे जिला प्रधान पटियाला, स्वराज घुम्मन प्रदेश संयोजक ¨हदुस्तान महिला सेना पंजाब उपस्थित थे। आखिर में प्रसिद्ध भजन गायक भरत भूषण ने अपने मधुर वाणी द्वारा श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ एवं आरती करने के बाद भावपूर्ण ढंग से भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।