पुलिसिया कार्रवाई पर उठाई अंगुली
वरिष्ठ संवाददाता, पटियाला
25 लाख रुपये की मांग को लेकर गत दिनों सनराइज होटल के मालिक और पूर्व मेयर के बीच लड़ाई में सनराइज होटल मालिक का एक आंख खराब होने और दूसरे घायल उसके बड़े भाई का दायां फेंफड़ा खराब हो जाने की जानकारी होटल मालिक के माता-पिता ने आज अपने घर सरहिंद रोड में प्रेस वार्ता में दी।
सनराइज होटल के मालिक गुरप्रीत वालिया के माता महिंदर कौर और पिता हरबंस सिंह ने बताया कि गुरदीप वालिया और उसके भाई मनजीत वालिया का मेडिकल रिपोर्ट आ गया है, उस रिपोर्ट के अनुसार गुरदीप वालिया के बायीं आख की रोशनी चली गई, जबकि मनजीत वालिया के फेफड़े में तलवार लगी है, जिससे उसका दायां लंग खराब हो गया है। मेडिकल रिपोर्ट अनुसार तलवार मनजीत के फेफड़े में घोंपी गई है।
उन्होंने कहा कि मेरे पास वह रिकार्डिग भी है, जिसमें पूर्व मेयर को 25 लाख रुपये देने का पूरा मामला रिकार्ड है। पैसा मांगने पर दोनों बेटे के साथ मारपीट भी गई और उलटा केस भी उनके बेटे पर कर दिया गया।
वालिया के भतीजा जसप्रीत सिंह ने बताया कि रविवार को त्रिपड़ी थाना से तीन पुलिस वाले सुबह लगभग सात बजे उनके घर पहुंचे और उस रिवाल्वर की मांग की, जिससे पूर्व मेयर के घर में गोली चली थी। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य एसएसपी पटियाला से एक दिन पहले ही मिलकर अपनी तरफ से सारी जानकारी दी थी। एसएसपी ने आश्वासन दिया था कि आपके परिवार को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद रविवार को तीन पुलिस वाले आए। दो घर के अंदर, जबकि एक बाहर ही रहा। पुलिस वालों को बताया गया कि उनके पास कोई हथियार नहीं है। बेशक वह घर की तलाशी ले लें। इसके बाद पुलिस वाले ने किसी से फोन पर बातचीत की और फिर वापस चले गए। थाना त्रिपड़ी में पुलिस वाले के कहे अनुसार लिखकर दिया है कि उनके पास ना तो पहले कोई हथियार था और ना ही अब है।
जसप्रीत सिंह का कहना है कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है, जिसमें आरोपी को बचाने का प्रयास साफ झलक रहा है।
त्रिपड़ी थाने से मिली एफआईआर के अनुसार पूर्व मेयर के कहे अनुसार पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज किया है, जिसमें गुरप्रीत सिंह वालिया, मनजीत सिंह वालिया, गुरमीत सिंह और गुरजंट सिंह मैनेजर पर मामला दर्ज है, जबकि हमलावर खुले आम घूम रहा है। उधर त्रिपड़ी थाना इंचार्ज कुलवंत सिंह का कहना है कि उनके पास मेडिकल रिपोर्ट नहीं पहुंची है, इसलिए पूर्व मेयर पर 307 का मामला दर्ज नहीं किया गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।