गांव बलेवा में पानी की किल्लत, गांववासियों ने किया प्रदर्शन
धार ब्लाक के गांव बलेवा के लोगों ने शनिवार को पानी की किल्लत को लेकर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

संवाद सूत्र, मामून : धार ब्लाक के गांव बलेवा के लोगों ने शनिवार को पानी की किल्लत को लेकर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। गांववासी रजनीश कुमार, प्रदीप कुमार, विधि सिंह, कलपना देवी, ओंकार चंद, भोली देवी, शीला देवी, रेनू बाला आदि ने बताया कि उनके गांव में लंबे समय से पीने के पानी की गंभीर समस्या आ रही है। हमें पीने का पानी एक किलोमीटर पैदल चलकर लाना पड़ रहा है। पानी की किल्लत के कारण उन्हें कई प्रकार की दिक्कतें पेश आ रही हैं। उनकी दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित होकर रह गई है। कई बार गांव के प्रतिनिधियों को बताया लेकिन, सिवाय आश्वासनों के हाथ कुछ नहीं लगा। गांववासियों ने कहा कि गांव को आने वाल लिक रोड की भी हालत बद से बदतर है। करीब 12 वर्षों से इसकी कोई रिपेयर नहीं हो पाई है। सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। सड़क की खस्ता हालत के कारण वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। कहा कि संबंधित विभाग को बार-बार कहने के उपरांत भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। गांव वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो गांववासी परिवारों सहित पठानकोट से धार जाने वाले रोड पर पड़ते घटेरा चौक में चक्का जाम करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।