Punjab News: भारी बारिश से रावी नदी का बढ़ा जलस्तर, पाकिस्तान की ओर छोड़ा गया पानी
माधोपुर में भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रावी नदी से लगभग 23 हजार क्यूसेक पानी पाकिस्तान की ओर छोड़ा गया। नालों के बंद होने और अधूरे निर्माण के कारण पानी घरों में घुस गया जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बिजली बंद होने से पीने के पानी की समस्या भी है। सिंचाई विभाग से नालों के निर्माण की मांग की गई है।
संवाद सहयोगी, माधोपुर (पठानकोट)। शनिवार रात से हो रही भारी वर्षा ने क्षेत्र में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस वर्षा के कारण कई घरों में पानी घुसने की घटनाएं सामने आई हैं। रविवार सुबह रावी दरिया से लगभग 23 हजार क्यूसेक पानी डाउन स्ट्रीम पाकिस्तान की ओर छोड़ा गया।
रात लगभग एक बजे से शुरू हुई भारी वर्षा ने क्षेत्र को जलमग्न कर दिया। शिवसेना हिंद के पंजाब महासचिव कुलविंदर सिंह ने बताया कि सड़क किनारे नाले बंद होने के कारण वर्षा का पानी उनके घर में घुस गया।
मंडी बोर्ड ने सड़क तो बनाई है, लेकिन नए नाले नहीं बनाए और न ही नालों की सफाई करवाई, जिसके चलते आसपास के घरों में भी पानी भर गया। माधोपुर सिंचाई विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनाए जा रहे नए नालों के कई स्थानों पर टूटने के कारण सारा पानी थरयाल चौक, न्यू थरयाल, मुतफरका, बड़ोई आदि के लोगों के घरों में घुस गया।
एडवोकेट अमरजीत सिंह, अजीत सिंह, निखिल महाजन आदि ने बताया कि इरीगेशन के नालों का पूरा निर्माण न होने के कारण पानी दुकानों और घरों में घुसा है। पिछले वर्ष भी ऐसी ही स्थिति थी, लेकिन सिंचाई विभाग और मंडी बोर्ड इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लोगों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द नालों का निर्माण पूरा किया जाए और जहां पुल की आवश्यकता है, वहां पुल बनाए जाएं। भारी वर्षा के कारण क्षेत्र के सभी गांवों की गलियों में जलभराव देखने को मिला, जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
रात से बिजली बंद होने के कारण लोगों को पीने के पानी की समस्या भी झेलनी पड़ी। माधोपुर क्षेत्र में लगभग 180 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि रणजीत सागर डैम में 160 मिलीमीटर और शाहपुरकंडी में 132 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। क्षेत्र में अभी भी लगातार वर्षा जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।