गांव कोट उपरला आठ लाख की लागत से बनेगा कम्युनिटी हाल
गांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विधानसभा क्षेत्र धार में पेयजल की समस्या के लिए पंजाब सरकार द्वारा एक प्लान तैयार किया जा रहा है जिसके तहत पेयजल की समस्या के लिए फंड रिलीज किए जाएंगे।

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: गांव कोट उपरला में कम्युनिटी हाल के निर्माण कार्य का आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज अमित सिंह मंटू ने रिबन काटकर कार्य की शुरुआत करवाई। मंटू ने कहा कि उक्त कम्युनिटी हाल पर आठ लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। गांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विधानसभा क्षेत्र धार में पेयजल की समस्या के लिए पंजाब सरकार द्वारा एक प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत पेयजल की समस्या के लिए फंड रिलीज किए जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान 15 अगस्त को मोहल्ला क्लीनिक खोलने जा रहे हैं, जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र में भी मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। इसमें हर तरह की इलाज की फैसिलिटी लोगों को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुजानपुर में एक डाक्टर एक दिन के लिए लगा दिया गया है, जबकि एक डाक्टर और विशेषज्ञ लगाया जाएगा। इसी तरह सीएचसी बधानी, दुनेरा में भी डाक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच सिकंदर सिंह, गुरु सिंह, मदन लाल, सिकंदर पठानिया, शाम सिंह, प्रवीण कुमार, नरेंद्र कुमार, मोहन सिंह, सुनील कुमार, हरी सिंह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।