Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी व दिल्ली के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Mar 2021 10:39 PM (IST)

    यात्रीगण कृप्या ध्यान दें। जिन यात्रियों को होली पर घर जाना है वह वाराणसी व दिल्ली स्पेशल ट्रेन में अपनी सीट बुक करवा सकते हैं।

    Hero Image
    वाराणसी व दिल्ली के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, पठानकोट : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें। जिन यात्रियों को होली पर घर जाना है, वह वाराणसी व दिल्ली स्पेशल ट्रेन में अपनी सीट बुक करवा सकते हैं। दिल्ली-कटड़ा स्पेशल ट्रेन 20 मार्च से शुरू होगी, जबकि वाराणसी-कटड़ा मंगलवार को ट्रैक पर दौड़ने लगेगी। अच्छी बात यह है कि उक्त दोनों ट्रेनों का पठानकोट में ठहराव होगा। दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों ने इसमें बुकिग शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली ट्रेन-

    दिल्ली-कटड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन (02445/02446) शनिवार की रात्रि 8:50 बजे दिल्ली से कटड़ा के लिए रवाना होगी। ट्रेन पानीपत, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट से होते हुए रविवार की सुबह चार बजे पठानकोट कैंट पहुंचेगी। जबकि, कठुआ, जम्मूतवी, रामनगर व उधमपुर से होते हुए यह 8:15 बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी पर उसी दिन रात्रि 7:55 बजे कटड़ा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करते हुए रात 11:23 बजे पठानकोट कैंट से होते हुए अगले दिन सुबह 6:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए, थर्ड एसी, स्लीपर व सेकेंड क्लास की व्यवस्था है।

    -----------

    ट्रेन नंबर दो

    वाराणसी-कटड़ा (04607/04608) ट्रेन मंगलवार की सुबह 6:35 बजे वाराणसी से कटड़ा के लिए रवाना होगी। वाराणसी के बाद ट्रेन सुलतानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, जगाधरी, यमुनानगर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट से होते हुए अगले दिन सुबह 4:20 बजे पठानकोट कैंट पहुंचेगी। इसके बाद वह 9:20 बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी पर वह शाम 6:45 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी। रात 10:30 बजे पठानकोट पहुंचने के बाद अगले दिन रात्रि 10:15 बजे वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व द्वितीय श्रेणी की व्यवस्था है।

    -----------

    पठानकोट रेलवे अधिकारी ने बताया कि वाराणसी व दिल्ली-कटड़ा स्पेशल ट्रेनें सिस्टम में फीड हो गई है। यात्रियों द्वारा इसकी आनलाइन करवाना शुरू कर दी है। दिल्ली-कटड़ा स्पेशल की पठानकोट से भी बुकिग हुई है। उक्त ट्रेन दिल्ली जाने वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।