Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधोपुर में दर्दनाक हादसा, थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रही दो बहनों को ट्रक ने कुचला; हुई मौत

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 07:22 PM (IST)

    माधोपुर में एक दर्दनाक हादसे में दो बहनों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। वे सुजानपुर थाने में दर्ज शिकायत के सिलसिले में जा रही थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक चालक की तलाश जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    Hero Image

    पुलिस स्टेशन जा रही दो बहनों को ट्रक ने कुचला (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी सुजानपुर\ माधोपुर। माधोपुर डिफेंस रोड टी-पॉइंट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ एक वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

    मृतक महिलाओं की पहचान ज्योति पत्नी राम दास, गाँव मैरा, नीरू बाला पत्नी काला राम, निवासी खलकी जैनी के रूप में हुई है। मृतक नीरू बाला के पति काला राम ने बताया कि उसकी साली ज्योति को उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे थे, जिसके बाद सुजानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और दोनों बहनें किसी सुनवाई के लिए थाने जा रही थीं, इसी दौरान माधोपुर डिफेंस रोड स्थित टी पॉइंट पर एक ट्रक चालक ने दोनों बहनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट लाया गया। जांच अधिकारी एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टी पॉइंट डिफेंस रोड पर एक ट्रक ने दो महिलाओं को कुचल दिया है, जिससे उन महिलाओं की मौत हो गई।

    उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जांच जारी है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फोटो