Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शहीद कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया को 60वें शहीदी दिवस पर किया याद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Dec 2021 04:55 PM (IST)

    विधायक ने कहा कि जिला पठानकोट व गुरदासपुर की भूमि वीर भूमि के नाम से जानी जाती है। मुझे गर्व है कि मैं यहां से संबंधित हूं। यहां की भूमि ने देश के सब से अधिक शहीद दिए है।

    Hero Image
    शहीद कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया को 60वें शहीदी दिवस पर किया याद

    संवाद सहयोगी, घरोटा: शहीद कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया, परमवीर चक्र का 60वां शहीदी समागम सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जंगल में प्रिसिपल बलविद्र कुमार सैनी की देखरेख में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से विधायक जोगिदर पाल व विशेष रूप से शहीद के भतीजे सूबेदार कर्ण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेडंरी जसवंत सिंह और राजेश्वर सलारिया, शहीद सैनिक सुरक्षा परिषद् के मुख्य सचिव रविद्र सिंह विक्की, एसडीओ नरेश त्रिपाठी उपस्थित हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने कहा कि जिला पठानकोट व गुरदासपुर की भूमि वीर भूमि के नाम से जानी जाती है। मुझे गर्व है कि मैं यहां से संबंधित हूं। यहां की भूमि ने देश के सब से अधिक शहीद दिए है। कुंवर रविद्र सिंह विक्की ने हा कि कैप्टन सलारिया ने विदेशी धरती पर अपनी जान की परवाह किए बिना 40 विद्रोहियों को मौत के घाट उतार कर अदमय साहस का परिचय दिया थआ। विधायक जोगिद्र पाल और विशेष अतिथियों ने अंत में शहीद के भतीजे कर्ण सिंह व अन्य 12 शहीद परिवारिक सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

    इस अवसर पर प्रिसिपल बलवीर सलारिया, सिद्धार्थ चंद्र, एसडीओ नरेश कुमार, पुरुशोत्तम सिंह, सूरत सिंह, हरि सिंह, सोम राज, धीरज सच्चर, सौरभ सच्चर, सरपंच नरेश, कैप्टन रछपाल, राजेश कुमार, हंस राज, इंद्रजीत सिंह, कैप्टन जोगिंद्र सिंह, दविद्र कुमार आदि मौजूद थे।