Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारियों ने कहा, जीएसटी पर केंद्र ने जल्दबाजी में लिया फैसला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jun 2017 07:11 PM (IST)

    पठानकोट में पंजाबभर के व्यापारी एकत्र हुए। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी पर केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में पैसला लिया है। इससे व्यापार को नुकसान पहुंचेगा।

    व्यापारियों ने कहा, जीएसटी पर केंद्र ने जल्दबाजी में लिया फैसला

    जेएनएन, पठानकोट। कल तक यूपीए सरकार का विरोध करने वाली एनडीए सरकार अब खुद उसके नक्शे कदमों पर चल रही है। देश का नेतृत्व कर रहे एक चाय वाले ने समूह व्यापारियों को चाय बेचने के लिए मजबूर कर दिया है। यह बात अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव विजय प्रकाश जैन ने रविवार को यहां जीएसटी पर आयोजित प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम के दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापार मंडल पठानकोट की ओर से जीएसटी मुद्दे पर बुलाए गए सम्मेलन के दौरान व्यापार मंडल पंजाब के  प्रदेश अध्यक्ष सेठ प्यारे लाल के अलावा प्रदेशभर से व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जीएसटी लागू करवाने की बात को लेकर केंद्र सरकार ने समूह व्यापारियों पर फंदा लगाने की कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार ने जीएसटी पर जल्दबाजी में फैसला लिया है। जीएसटी पर केंद्र सरकार व्यापारियों पर देशद्रोही की तरह काम करने की मंशा पैदा कर रही है जिसका वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

    राष्ट्रीय सचिव एलआर सोढी ने कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी लागू करके व्यापारियों की नसबंदी करने पर तुली है जिसे वह किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार के साथ मिलकर जीएसटी को लागू करने के पक्ष में लेकन एक सरल नीति के तहत। यह नहीं कि उनका गला पकड़ कर कानून को लागू करवाया जाए।

    प्रदेश अध्यक्ष सेठ प्यारे लाल ने कहा  कि जीएसटी मुद्दे को लेकर 23 जून को दिल्ली में आल इंडिया व्यापार मंडल की और से बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अगली रणनीति पर चर्चा की जाएगी। मीङ्क्षटग के बाद जो फैसला आएगा उसके हिसाब से व्यापार मंडल आगे काम करेगा।

    यह भी पढ़े: अमरनाथ यात्रियों को मिलेगी फुलप्रूफ सिक्योरिटी