कश्मीरी कपड़े, फौजी बैग... पठानकोट में तीन संदिग्धों के दिखाई देने से हड़कंप, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
पठानकोट जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के मट्टी गांव के पास रावी नदी में नहा रहे युवकों ने तीन संदिग्धों को देखा। संदिग्धों ने युवकों से जालंधर जाने का रास्ता पूछा और कहा कि उनकी गाड़ी सड़क पर खड़ी है। युवकों को संदेह हुआ और उन्होंने गांव के सरपंच और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
संवाद सहयोगी, पठानकोट। पंजाब में पठानकोट जिले के गांव मट्टी कोट के समीप बुधवार शाम रावी नदी में नहा रहे युवकों ने तीन संदिग्ध देखे। युवकों के अनुसार संदिग्धों ने उनसे जालंधर जाने का रास्ता पूछा और कहा कि उनकी गाड़ी सड़क पर खड़ी है।
तीनों जम्मू-कश्मीर के रास्ते रावी दरिया तक पहुंचे थे। उनके पास एक बड़ा फौजी बैग था और उन्होंने कश्मीरी परिधान पहने हुए थे। युवकों को संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने गांव के सरपंच और पुलिस को सूचित किया।
इसके बाद पुलिस टीमें वहां पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ड्रोन की मदद से भी इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी।
(पठानकोट के गांव मट्टी कोर्ट में संदिग्ध दिखने के बाद मौके पर पहुंचे कमांडो तथा पुलिस जांच करते हुए,संदिग्धों को देखने वाले युवक जानकारी देते हुए, दरिया के समीप बसे गुज्जर समुदाय के लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस)
रावी नदी में नहा रहे थे युवक
गांव की सरपंच नीलम देवी के पति सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बुधवार शाम गांव के दो युवक रावी नदी में नहा रहे थे, तभी उन्होंने तीन अज्ञात व्यक्तियों को नदी के सूखे इलाके से आते हुए देखा।
संदिग्ध जम्मू के कठुआ क्षेत्र की ओर से आए थे। युवकों के अनुसार तीन में से दो डोगरी भाषा में बात कर रहे थे और उनके पास भारी बैग थे। जब युवकों ने उनसे पूछा कि वे किसके घर जाना चाहते हैं, तो उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी सड़क पर खड़ी है और वे जालंधर जाना चाहते हैं।
संदिग्धों के पास फौजी वाला भारी बैग
युवकों को संदेह हुआ, क्योंकि संदिग्धों के पास एक बड़ा फौजी बैग था, जिसमें भारी भरा हुआ प्रतीत हो रहा था। जब उन्होंने बैग जमीन पर रखा, तो उसमें से लोहे की वस्तुओं के टकराने की आवाज आई। यह सुनकर युवक डर गए और बहाने से वहां से निकलकर मोटरसाइकिल से जंगल के रास्ते गांव पहुंचे।
जैसे ही पुलिस अधिकारियों को संदिग्धों की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंच गए। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस और कमांडो दस्ते ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
बुधवार रात को ही ड्रोन की मदद से इलाके की तलाश शुरू की गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरे जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है और रंजीत सागर डैम की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। गुरुवार सुबह भी तलाशी अभियान जारी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि संदिग्ध जंगल में छिपे हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद एसएसपी पठानकोट के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई है। पुलिस प्रशासन और कमांडो दस्ते के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सर्च आपरेशन जारी है।
-तजिंदर सिंह, थानाप्रभारी, धारकलां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।