जम्मूतवी व उधमपुर के लिए 10 ट्रेनें शुरू
रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।

विनोद कुमार, पठानकोट :
रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने जम्मूतवी व उधमपुर के लिए दस ट्रेनें शुरू की हैं। नई ट्रेनें पटना, दुर्ग, वाराणसी, अजमेर व नई दिल्ली के बीच चलेंगी। इन सभी ट्रेनों का पठानकोट कैंट स्टेशन पर स्टापेज होगा। रेल सेवा शुरू होने से रेलवे के साथ आम यात्रियों व कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं दिल्ली व अन्य प्रदेशों में सफर करने वाले यात्रियों को भी इससे बड़ी राहत मिलेगी।
.........
इस सप्ताह चलेंगी यह ट्रेनें
1.दुर्ग से जम्मूतवी जाने वाली (08215/16) दुर्ग से प्रत्येक वीरवार को दोपहर 3:50 बजे पठानकोट कैंट पहुंचेंगी। अगले दिन रात 2:40 बजे कैंट स्टेशन से होते हुए दुर्ग रवाना होगी।
----------
2. पटना से चलकर जम्मूतवी को जाने वाले अर्चना सुपरफास्ट (02355/02356) प्रत्येक रविवार व बुधवार को सुबह 8:55 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। वापसी पर उसी दिन रात्रि 7:20 बजे कैंट स्टेशन से राजिद्र नगर के लिए रवाना होगी।
3. वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली (02237/02238) रोजाना सुबह 9:05 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। वापसी पर ट्रेन उसी दिन शाम 3:40 बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन 31 जनवरी तक रोजाना चलेगी। 4. अजमेर से जम्मूतवी को जाने वाली (02421/22) रोजाना सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। वापसी पर यही ट्रेन रात्रि 8 बजे कैंट स्टेशन से अजमेर रवाना होगी। यह ट्रेन 1 फरवरी तक चलेगी।
5. नई दिल्ली से कटड़ा जाने वाली श्री शक्ति (02461/62) दिल्ली से आती दफा रात्रि 12:30 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। वापसी पर ट्रेन रात्रि 2:15 दिल्ली के लिए रवाना होगी।
...............
पिछले सप्ताह यह ट्रेनें हुई थी शुरु
-प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को कटड़ा से सुबह 8:40 मुंबई सेंट्रल के लिए स्वराज सुपरफास्ट चलेगी।
- प्रत्येक वीरवार को कटड़ा से सुबह 8:40 अहमदाबाद के लिए ट्रेन चलेगी।
-प्रत्येक मंगलवार को जामनगर के लिए कटड़ा से सुबह 8:40 ट्रेन चलेगी।
- प्रत्येक रविवार को हापा के लिए कटड़ा से सुबह 8:40 बजे ट्रेन चलेगी।
-अगले सप्ताह से शाम 4:40 बजे कटड़ा से ऋषिकेश के लिए ट्रेन चलेगी।
-इन सभी ट्रेनों का पठानकोट कैंट में आती व जाती दफा स्टापेज रहेगा।
.............
व्यापारियों ने जताया आभार
ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर व्यापारियों ने रेलवे का आभार व्यक्त किया है।व्यापार मंडल के सीनियर वाइस प्रधान अमित नय्यर, रेडीमेड गारमेंटस यूनियन के चेयरमैन मनमहेश बिल्ला, पठानकोट व्यापार मंडल के महासचिव मनिदर सिंह लक्की ने कहा कि नई ट्रेनें चलने से यहां कारोबारियों का कारोबार बढ़ेगा, वहीं आम यात्रियों को भी इससे भारी राहत मिलेगी। कहा कि लंबी दूरी का सफर ट्रेन में ही सुरक्षित है।उन्होंने कहा कि जो थोड़ी बहुत ट्रेनें रह गई हैं उन्हें भी जल्द से जल्द चलाकर यात्रियों को राहत पहुंचाई जाए।
............
यात्रियों का मिलने लगा रिस्पांस-
पठानकोट कैंट व सिटी रेलवे स्टेशन की कामर्शियल ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि जम्मूतवी सेक्शन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ने के बाद यात्रियों का रिस्पांस भी मिलना शुरु हो गया है। जनवरी-फरवरी महीना बच्चों की पढ़ाई व ठंड का होता है। इसलिए, अभी ज्यादा वेटिग नहीं है। लेकिन, मार्च के बाद ट्रेनों को रिस्पांस मिलना शुरू हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।