12वीं में सजीव तथा सुखदेव ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए
उन्होंने कहा कि साइंस विषय में सजीव तथा सुखदेव ने 97 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान नेहा ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा हिमांशी ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

संवाद सहयोगी, घरोटा : परमवीर चक्र विजेता कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया सरकारी सीसे स्कूल जंगल में जमा दो कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जानकारी देते हुए प्रिसिपल बलविदर सैनी ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं कक्षा के रिजल्ट में जंगल स्कूल के 33 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक तथा 72 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करके प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि साइंस विषय में सजीव तथा सुखदेव ने 97 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, नेहा ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, हिमांशी ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आर्ट्स ग्रुप में हरप्रीत कौर ने 96 प्रतिशत लेकर पहला, सविता ने 95 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, सिमरन ने 93.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वोकेशनल में पलक ने पहला, राधिका ने दूसरा, कमलेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों को प्रिसिपल बलविदर सैनी ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ चंदर, रोहित कुमार, प्रवीण, कुलदीप राज, राजीव महाजन आदि उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।