गरीब परिवार की मिट्टी से बनी झोपड़ी गिरी
जिस समय झोपड़ी गिरी उस वक्त वह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए बाहर ही निकली थी। सोनिया ने यह भी बताया कि उसने नगर पंचायत नरोट जैमल सिंह के कार्यालय में आ ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, बमियाल: नगर पंचायत नरोट जैमल सिंह के वार्ड नंबर चार में एक गरीब परिवार की मिट्टी से बनी झोपड़ी गिर जाने से अंदर रखा सामान खराब हो गया। गनीमत यह रही कि जिस समय झोपड़ी गिरी, उस वक्त झोपड़ी में रहता परिवार बाहर आ गया था। पीड़िता सोनिया ने बताया कि वह पति और दो बच्चों के साथ इस झोपड़ी में रहती थी। अंदर रखा सामान और अनाज मिट्टी में दब गया है। जिस समय झोपड़ी गिरी उस वक्त वह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए बाहर ही निकली थी। सोनिया ने यह भी बताया कि उसने नगर पंचायत नरोट जैमल सिंह के कार्यालय में आवास योजना के तहत लगभग साढे़ चार साल पहले आवेदन किया था, लेकिन उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला। वह मिट्टी से बनी झोपड़ी में रहने को विवश हैं। अब वह आशियाना भी गिर गया है। अब वह लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। महिला ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि उनकी सुध ली जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।