जागरण विशेष: कैसे निपटेंगे के जलभराव से.. अब तक बड़े नालों को सिर्फ 20 प्रतिशत सफाई हुई
हालांकि निगम दावा कर रहा है कि बरसात से पहले नालों की सफाई का काम पूरा करवा लिया जाएगा लेकिन नालों की स्थिति को देखकर नहीं लगता कि बरसात तक सफाई का काम पूरा हो पाएगा। ऐसे में लोगों को पेश आने वाली परेशानियां का कोई स्थाई हल नजर नहीं आ रहा है।

विनोद कुमार, पठानकोट: बरसात का मौसम सिर पर है ओर शहर के नालों की सफाई का काम अभी अधूरा है। अभी तक प्रशासन सिर्फ 20 प्रतिशत नालों की ही सफाई करवा पाया है। समय पर नालों की सफाई का काम पूरा न हो पाने की सूरत में शहर के मेन बाजार, शाहपुर चौक, सिविल अस्पताल एरिया और गांधी चौक के दुकानदारों को बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जलभराव हुआ तो जहां लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतें पेश आएंगी, वहीं दुकानदारों को भी आर्थिक तौर पर नुकसान होगा।
हालांकि निगम दावा कर रहा है कि बरसात से पहले नालों की सफाई का काम पूरा करवा लिया जाएगा, लेकिन नालों की स्थिति को देखकर नहीं लगता कि बरसात तक सफाई का काम पूरा हो पाएगा। ऐसे में लोगों को पेश आने वाली परेशानियां का कोई स्थाई हल नजर नहीं आ रहा है।
दैनिक जागरण के प्रतिनिधि ने सोमवार को शहर के चारों नालों की स्थिति जानी। सबसे पहले बाउंलियां वाले मंदिर से शाहपुर चौक तक एरिया को चेक किया गया। उक्त नाले की वैसे तो एक बार सफाई हो चुकी है, लेकिन 15 दिनों में ही नाला फिर से ओवरफलो हो गया है। नाले में प्लास्टिक लिफाफों के चलते निकासी न के समान रह गई है। शाहपुर चौक से सिविल अस्पताल तक नाले में बहाव तो ठीक है, लेकिन पीछे से डंप लगने के कारण बरसात के दिनों में जहां जलभराव को रोक पाना मुश्किल है। शाहपुर चौक एरिया में जलभराव होने से जहां सिविल अस्पताल में दो से तीन फीट पानी जमा हो जाता है वहीं पूरा एरिया ब्लाक हो जाता है। गांधी चौक से सराई मोहल्ले को निकलने वाले बड़े नाला पूरी तरह से ब्लाक हो चुका है। इसे साफ करने में कम से कम चार दिन का समय लगेगा। ऐसे में उक्त नाला ब्लाक होने से हर बार की तरह इस बार भी गांधी चौक, डाकखाना चौक में जलभराव को रोक पाना निगम के लिए बहुत मुश्किल होगा। बड़े नालों की सफाई पर खर्च होंगे 59 लाख रुपये
बता दें कि बरसात को देखते हुए निगम ने शहर के चार बड़े नालों की सफाई का काम शुरू करवाया गया है। उक्त प्रोजेक्ट पर 59 लाख रुपये का टेंडर जारी हुआ था। इसका काम 1 मई से शुरू हुआ है। 10 जून तक निगम ने काम कंप्लीट करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। निगम द्वारा बाउंलियां से सिविल अस्पताल, घरथौली मोहल्ला से बाउलिया मंदिर, माडल टाउन, आर्य कालेज वाली साइड से बाउंलिया मंदिर तक नालों की सफाई करवाई जा रही है, लेकिन 15 मई तक केवल 20 प्रतिशत काम ही हो पाया है, जबकि मौसम ए बरसात सिर पर है। तेजी से करवाई जा रही है सफाई : मेडिकल अफसर
निगम की हेल्थ ब्रांच इंचार्ज कम मेडिकल अफसर डा. एनके सिंह ने कहा कि एक मई को बड़े नालों की सफाई का काम शुरू करवाया गया है। संभवता अगले 15 से 20 दिनों में बड़े नालों की सफाई हो जाएगी। बड़े नालों की सफाई होने से बाजारों में जलभराव नहीं होगा। इसके साथ-साथ कर्मी छोटे नालों की सफाई भी कर रहे हैं, ताकि मोहल्लों में दिक्कत पेश न आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।