बंद के दौरान खुले ठेके, भिखारिन ने शराब के नशे में किया हंगामा, बच्चों को पीटा
जिला बाल सुरक्षा आफिसर उषा कुमारी ने बताया कि वह युवती एक भिखारिन है जिसके दो बच्चे हैं। इनमें एक बच्चा आठ माह और दूसरा तीन वर्ष का था वो दीनानगर से पठानकोट सरना में आकर भीख मांग रही थी। स्थानीय दुकानदारों ने कुछ पैसे बच्चों को खाने पीने के लिए दिए थे जिसकी उस भिखारिन ने शराब पी ली और सुध खो बैठी।