Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खत्म हो रही माधोपुर की सुंदरता : डैम से निकलने वाली नहर और पावर हाउस के लिए अंग्रेजों के जमाने की इमारत तोड़ी जा रही

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 May 2021 10:26 PM (IST)

    धीरे-धीरे माधोपुर की सुंदरता खत्म हो रही है। पहले एक हजार पेड़ों की कटाई फिर गार्डन की सुंदरता को खत्म किया।

    Hero Image
    खत्म हो रही माधोपुर की सुंदरता : डैम से निकलने वाली नहर और पावर हाउस के लिए अंग्रेजों के जमाने की इमारत तोड़ी जा रही

    संवाद सहयोगी, माधोपुर : धीरे-धीरे माधोपुर की सुंदरता खत्म हो रही है। पहले एक हजार पेड़ों की कटाई, फिर गार्डन की सुंदरता को खत्म किया। अब माधोपुर में अंग्रेजों के शासनकाल में बनी धरोहर जिसमें पहले अंग्रेज रहते थे, अब सिचांई विभाग अधिकारी व कर्मचारी रहते थे, अब उसे तोड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अंग्रेजों के शासनकाल में बनी कोठी जिसमें एसडीओ का निवास था व जिसे सलेटों से बनाया गया था, अब उसे तोड़ा जा रहा है। शाहपुरकंडी डैम से निकलने वाली नहर व माधोपुर में बन रहे पावर हाऊस के चलते माधोपुर की सुंदरता को उजाड़ा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपीडब्ल्यूडी के विश्राम ग्रह को भी अधिग्रहण किया गया है, जिसके बदले में एसडीओ सिचाई विभाग की कोठी व जमीन अलाट हुई है को भी आगामी दिनों में तोड़ दिया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर पठानकोट की रिहायिश का अगला हिस्सा भी नहर के लिए अधिग्रहण किया जा चुका है। एडवोकेट अमरजीत सिंह, नरेश कुमार, संजीव कुमार, कुलविन्द्र सिंह ने कहा कि अगर सरकार चाहती तो नहर को 200 मीटर पहले रावी दरिया में डाल सकती थी। इससे माधोपुर की सुंदरता को बचाया जा सकता था।