पढ़ाई में सरकारी स्कूल 'स्मार्ट', दाखिले में न हों लेट
पंजाब के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला बढ़ाने के लिए विभाग के अधिकारियों प्रिसिपलों और अध्यापकों की तरफ से मुहिम तेज कर दी गई है। इसी के ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : पंजाब के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला बढ़ाने के लिए विभाग के अधिकारियों, प्रिसिपलों और अध्यापकों की तरफ से मुहिम तेज कर दी गई है। इसी के तहत लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के सुजानपुर व सरकारी प्राइमरी स्कूल अजीजपुर खदावर के अध्यापकों ने बाग वाली माता मंदिर अजीजपुर में पहुंच कर जागरूक किया। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों, दर्शन करने आए लोगों को सरकारी स्कूल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं मंदिर में अनाउंसमेंट भी की गई तथा स्कूलों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं व स्कूलों की प्राप्तियों संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर लेक्चरर कौशल कुमार व सुदर्शन शर्मा ने बताया कि इस मुहिम के माध्यम से लोगों को सरकारी शिक्षा संस्थानों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस बार अभिभावकों में इसे लेकर खासा उत्साह भी पाया जा रहा है। उम्मीद है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकारी स्कूलों में ताकि लोगों का प्रतिशत काफी बढ़ेगा। सरकारी स्कूल अब स्मार्ट स्कूल बन चुके हैं वहां पर बच्चों को बेहतरीन शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। बच्चों में अंग्रेजी बोलने की स्किल को विकसित के लिए इंग्लिश बूस्टर क्लब बनाए गए हैं। स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं। इस अवसर पर सरपंच बलबीर सिंह, लेक्चरर राजेश कुमार, जोगिदर सिंह, जिला स्मार्ट स्कूल कोऑर्डिनेटर संजीव मनी, जिला मीडिया कोआर्डिनेटर बलकर अत्री, गौरव प्रसाद, अंकित धीमान, जोगिदर सिंह, अमित गुप्ता, संजीव कुमार, रंजू सलारिया ,विजय कुमारी आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।