Railway News: तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में नहीं हुआ कोई बदलाव
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जा रही थी कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) 15 अप्रैल से तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में कुछ बदलाव करने जा रही है। जिसमें दावा किया गया था कि एसी क्लास के लिए बुकिंग सुबह 11 बजे और स्लीपर क्लास के लिए 12 बजे शुरू होगी लेकिन रेलवे ने इस खबर को खारिज कर दिया है।

संवाद सहयोगी, पठानकोट। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय रेलवे 15 अप्रैल से तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रही है।
हालांकि, रेलवे ने इस खबर को खारिज कर दिया है। रेलवे ने बताया कि फिलहाल तत्काल टिकट की बुकिंग में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
तत्काल टिकट बुकिंग के समय में नहीं होगा परिवर्तन
रेलवे के अनुसार, एसी क्लास के तत्काल टिकटों की बुकिंग, सुबह 10 बजे शुरू होती है और 15 अप्रैल से भी 10 बजे से ही शुरू होगी। यानी इसके समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके अलावा स्लीपर और प्रीमियम तत्काल टिकटों के समय में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- 19 को दुनिया के सबसे ऊंचे Chenab Railway Bridge का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 1200 से अधिक जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात
वहीं, तत्काल यात्रा के लिए, फर्स्ट, सेकंड, थर्ड एसी और चेयर कार के लिए बुकिंग यात्रा के एक दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होती थी और 15 अप्रैल के बाद भी यही नियम जारी रहेगी। इसमें भी किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Disclaimer इस खबर में बदलाव किया गया है। प्रारंभिक सूचना के आधार पर खबर पहले प्रकाशित की गई थी। फैक्ट चेक में यह जानकारी गलत पाई गई। जागरण डॉट कॉम खबरों की सत्यता को लेकर सदैव सजग रहा है। हम अपने पाठकों तक तथ्यात्मक और पुष्ट जानकारी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस असुविधा के लिए सुधी पाठकों के प्रति खेद प्रकट करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।