Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो चुनाव के बाद अब हार की हैट्रिक बनाने गुरदासपुर आए हैं जाखड़ : खजूरिया

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Sep 2017 07:22 PM (IST)

    गुरदासपुर उपचुनाव में जीत के लिए आप उम्मीदवार जनरल सुरेश खजूरिया ने लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

    दो चुनाव के बाद अब हार की हैट्रिक बनाने गुरदासपुर आए हैं जाखड़ : खजूरिया

    जेएनएन, पठानकोट। गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रिटायर्ड मेजर जनरल सुरेश खजूरिया बुधवार को जुगियाल मार्केट, त्रेहटी व गोल मार्केट में जाकर लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा, अकाली और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकाली-भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए खजुरिया ने कहा कि दस साल का काला राज पंजाब के लोग अभी भी भूले नहीं है। उनके राज में रेत माफिया, केबल माफिया, गैंगस्टर्स का खौफ रहा और  नशे ने पंजाब की जवानी व खुशहाली बर्बाद कर दी है।

    कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ इससे पहले दो चुनाव हार चुके हैं। इस बार वह पैतृक गांव छोड़कर हार की हैट्रिक बनाने के लिए गुरदासपुर पहुंचे हैं। जबकि कांग्रेस सरकार की छह माह की कारगुजारी भी अच्छी नहीं रही। उन्होंने कहा कि मैंने दस साल तक देश की सेवा की है और अब क्षेत्र की कायाकल्प बदलने के लिए राजनीति में आया हूं। यदि जनता ने सेवा का मौका दिया तो क्षेत्र की खुशहाली के लिए जी जान लड़ा दूंगा।

    यह भी पढ़ें: यह देखा तो मिल्खा को याद आई जवानी, कहा- बस अब एक गोल्ड मिल जाए