Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katra to Haridwar Special Train: कटरा से हरिद्वार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, सोमवती अमावस्या पर मिलेगी श्रद्धालुओं को राहत

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 04:06 PM (IST)

    श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल कटरा से हरिद्वार (Katra to Haridwar Special Train) के बीच एक सितंबर से स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04676 शुरू की जा रही है। इसके चलते अमावस्या के मौके पर हरिद्वार में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। ट्रेन का शहर के कैंट रेलवे स्टेशन पर ठहराव बनाया गया है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

    Hero Image
    हरिद्वार से कटरा के बीच नई ट्रेन शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पठानकोट। सोमवती अमावस्या में हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हरिद्वार से कटरा के बीच नई ट्रेन शुरू की है। स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04676 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से हरिद्वार के लिए एक सितंबर (दिन-रविवार) को चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04676 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 18:10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04675 दो सितंबर को रात्रि 21:00 बजे हरिद्वार से चलकर अगले दिन सुबह 11:30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

    ट्रेन का शहर के कैंट रेलवे स्टेशन पर ठहराव बनाया है, जिससे सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में स्नान करने वालों को काफी राहत मिलेगी। ट्रेन कटरा से चलकर शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर और रुड़की स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी, जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

    इससे पहले उत्तर रेलवे ने हाल ही में दिल्ली से वैष्णो देवी कटरा के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया था। तीनों ट्रेनों का सोनीपत में ठहराव दिए जाने से उत्तर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर की तरफ जाने यात्रियों को राहत मिलेगी।