Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुजाता शर्मा को मिला अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर का खिताब

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2020 08:04 PM (IST)

    फैशन की दुनिया में पठानकोट का नाम देश-विदेश में रोशन कर चुकी फैशन डिजाइजर सुजाता शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर के खिताब से नवाजा गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुजाता शर्मा को मिला अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर का खिताब

    जागरण संवाददाता, पठानकोट : फैशन की दुनिया में पठानकोट का नाम देश-विदेश में रोशन कर चुकी फैशन डिजाइजर सुजाता शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनर के खिताब से नवाजा गया है। कैबिनेट मंत्री पंजाब तृप्त राजिद्र सिंह बाजवा ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री बाजवा व पठानकोट के विधायक अमित विज ने अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर का प्रणाम पत्र व स्मृति चिन्ह दे सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचपन से ही सुजाता शर्मा को फैशन के प्रति काफी जुनून था। उन्होंने जुनून को प्रोफेशन में बदलने का सबसे पहला कदम पठानकोट शहर में सबसे पहली बुटीक पोशाक महल के नाम से शुरू कर रखा। 1989 में एसडी कॉलेज पठानकोट से स्नातक करने के बाद उन्होंने 1990 में एनआइएफडी मुंबई से कोर्स किया तथा 1991 में बीएड की शिक्षा पंजाब यूनिर्वसिटी चंडीगढ़ से प्राप्त की। इसके बाद 1992 में दिल्ली से फैशन टेक्नोलॉजी का कोर्स, 1993 में चंडीगढ से स्क्रीन प्रिटिग, ब्लाक प्रिटिग का कोर्स किया। सुजाता शर्मा ने अपनी उपलब्धियों के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं जिनकी लिस्ट काफी लंबी हैं। इनमें बैस्ट ब्यूटी पैजेंट डायरेक्टर, मिस भारत आईकॉन शामिल है। इसके इलावा मास्टरपीस ऑफ पंजाब, बेस्ट सिलेब्रिटी फैशन डि•ाइनर ऐंड ग्रूमर सेलिब्रिटी जज अवार्ड, अंडेमान फैशन इवेंट। बेस्ट सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर, ऐक्जोटिका इवेंट, प्राउड ऑफ पठानकोट उनकी उपलब्धियों में शामिल हैं। वह पोशाक महल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष, ऑल इंडिया वुमन कांफ्रेंस की सदस्य भी हैं। रमा चोपड़ा कॉलेज की मैनेजमेंट की मेंबर भी हैं। हालियां दिनों में उन्हें पंजाब डायरेक्टर ऑफ मिस एंड मिसेज भारत आईकॉन 2018 से नवाजा गया है।