बीएससी छठे सेमेस्टर कोमल ने हासिल किए 1954 अंक
कोमल शर्मा ने 1954 अंक (81.4 प्रतिशत) लेकर द्वितीय स्थान पर रहीं। शोभना 1920 अंक (80 प्रतिशत) लेकर तृतीय स्थान पर रही। इन छात्रों के साथ ईशा जसरोटिया ने 1902 अंक प्राप्त कर और नेहा ने 1812 अंक प्राप्त कर डिस्टिक्शन हासिल की।

संवाद सूत्र, पठानकोट: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के घोषित बीएससी छठे सेमेस्टर के नतीजे में एसएमडीआरएसडी कालेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा। एसएमडीआरएसडी कॉलेज का नतीजा शानदार आने से कालेज के प्रिसिपल जेसी कटोच ने छात्रों और अध्यापकों को बधाई दी और बताया कि मेडिकल की अंजू ने 1963 अंक (82 प्रतिशत) लेकर प्रथम स्थान पाया। कोमल शर्मा ने 1954 अंक (81.4 प्रतिशत) लेकर द्वितीय स्थान पर रहीं। शोभना 1920 अंक (80 प्रतिशत) लेकर तृतीय स्थान पर रही। इन छात्रों के साथ ईशा जसरोटिया ने 1902 अंक प्राप्त कर और नेहा ने 1812 अंक प्राप्त कर डिस्टिक्शन हासिल की। प्रिसिपल जेसी कटोच ने बताया कि ये हमारे लिए बहुत गौरव की बात है की हमारे साइंस के विद्यार्थियों ने इतनी ज्यादा डिस्टिक्शन प्राप्त की है। इस अवसर पर आजीवन प्रधान चौधरी राजेश्वर सिंह ने प्रिसिपल,अध्यापकगण व विद्यार्थियों को बधाई दी और प्रिसिपल कटोच को आश्वस्त किया कि मैनेजमेंट कालेज की तरक्की के लिए उन्हें हमेशा सहयोग देने के लिए तत्पर रहेगी।
इस मौके पर प्रोफेसर उमेश, प्रो. चौहान, प्रोफेसर राकेश त्रिखा, प्रोफेसर रणबीर कलेर, डॉक्टर रम्मी सैनी, प्रोफेसर गुरमीत कौर, प्रोफेसर सुनयना गर्ग, प्रोफेसर अनीता शर्मा, डाक्टर रोहन समकरिया, डाक्टर सुनील कुमार, प्रोफेसर संदीप शर्मा, डॉक्टर अरविन्द्र कौर इत्यादि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।