Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसंत पंचमी पर श्री सनातन धर्म सभा ने लगाया भंडारा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Feb 2022 05:55 PM (IST)

    श्री सनातन धर्म सभा शाहपुरकंडी टाउनशिप की ओर से शनिवार को सभा के अध्यक्ष शिव प्रकाश की अध्यक्षता में 35वां मूर्ति स्थापना दिवस एवं बसंत पंचमी महोत्सव ...और पढ़ें

    Hero Image
    बसंत पंचमी पर श्री सनातन धर्म सभा ने लगाया भंडारा

    संवाद सहयोगी, जुगियाल

    श्री सनातन धर्म सभा शाहपुरकंडी टाउनशिप की ओर से शनिवार को सभा के अध्यक्ष शिव प्रकाश की अध्यक्षता में 35वां मूर्ति स्थापना दिवस एवं बसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया।

    इस दौरान सभा के महासचिव कमल सुरजीत सिंह ने बताया की सभा की ओर से 35वें मूर्ति स्थापना दिवस एवं बसंत पंचमी महोत्सव के उपलक्ष्य में तीन फरवरी को महा गायत्री जप आरंभ किया गया था। इसका भोग पांच फरवरी को सुबह डाला गया। इसी के साथ चार फरवरी को श्री राम चरित्र मानस का अखंड पाठ रखा गया था। इसका भोग शनिवार दोपहर को डाला गया। इस उपरांत हवन यज्ञ एवं भजन कीर्तन किया गया। उन्होंने बताया की मंदिर परिसर में मेन शैड का नवीनीकरण सभी श्रद्धालुओं एवं दानियों के सहयोग से करीब 75 फीसदी पूरा हो चुका है। शेष रह चुके कार्य के लिए सभी से सहयोग की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया इस सहयोग में मंत्रिमंडल और सरस्वती पुस्तक भंडार का विशेष सहयोग भी रहा है। इस मौके पर बसंत पंचमी महोत्सव पर मंत्री मंडल ने सनातन धर्म सभा को 5100 रुपये की राशि का सहयोग भी दिया। इस मौके पर सभा के चेयरमैन राजिदर शर्मा द्वारा आए हुए सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का धन्यवाद किया। उस उपरांत भगवान श्री का अटूट भंडारा वितरित किया गया। इस मौके पर राजेंद्र शर्मा, शिव प्रकाश धीमान, महावीर शर्मा मनोज शर्मा राकेश महाजन, मक्खन, पवन बाबा, सोमराज, सुरेंद्र कोहली, यतिन मेहता, राजेश शर्मा, मोहनलाल ओम प्रकाश पवन कुमार रिशु, बब्बू के अलावा सभा के तथा मातृ मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें