Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट के शिवांग शांडिल का पंजाब स्टेट अंडर-19 में चयन, परिवार में खुशी की लहर

    पठानकोट के युवा क्रिकेटर शिवांग शांडिल का चयन पंजाब स्टेट अंडर-19 डेज कैंप के लिए हुआ है। क्रिकेट एसोसिएशन पठानकोट ने शिवांग और उनके माता-पिता को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। एसोसिएशन के सचिव सनी महाजन ने इसे पठानकोट क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण बताया और शिवांग के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    By Raj Kumar Chaudhary Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    पठानकोट के शिवांग शांडिल का पंजाब स्टेट अंडर-19 डेज कैंप में चयन हुआ है।

    संवाद सहयोगी, पठानकोट। क्रिकेट एसोसिएशन पठानकोट के लिए गर्व की बात है कि शिवांग शांडिल, जो पठानकोट के एक प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर हैं, का चयन पंजाब स्टेट अंडर-19 डेज कैंप के लिए हुआ है, जो बठिंडा में आयोजित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल के प्रति उनकी उल्लेखनीय प्रदर्शन और समर्पण ने उन्हें यह प्रतिष्ठित अवसर दिलाया है, जिससे पूरे शहर को गर्व महसूस हो रहा है। एसोसिएशन, शिवांग और उनके माता-पिता को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता है और कैंप तथा उनके भविष्य के क्रिकेट सफर के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित करता है।

    इस अवसर पर, क्रिकेट एसोसिएशन पठानकोट के सचिव सनी महाजन ने कहा कि “यह पठानकोट क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे युवा खिलाड़ी शिवांग का चयन पंजाब स्टेट अंडर-19 डेज कैंप के लिए हुआ है। उनकी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण सराहनीय है।

    हमें पूर्ण विश्वास है कि वे राज्य स्तर पर और आगे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। क्रिकेट एसोसिएशन पठानकोट हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा और उन्हें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

    शिवांग शांडिल का चयन, पठानकोट में उभरती क्रिकेट प्रतिभा और युवा खिलाड़ियों को ऊँचे स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में एसोसिएशन के निरंतर प्रयासों को दर्शाता है।