Punjab Crime News: 21 बाेतल अवैध शराब के साथ एक काबू, मामला दर्ज
शाहपुर कंडी पुलिस ने यू-1 कॉलोनी के पास छापेमारी कर मंगनी निवासी महिंद्र पाल को 21 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध शराब बेच रहा है। तलाशी के दौरान शराब बरामद हुई जिसके बाद उसे आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

संवाद सूत्र, मामुन। शाहपुर कंडी पुलिस ने शाहपुर कंडी की खंडहर हो चुकी यू- 1 कॉलोनी के समीप से एक व्यक्ति को 21 बोतल अवैध शराब सहित पकड़ा गया है।
शाहपुर कंडी पुलिस स्टेशन की एसएचओ सब इंस्पैक्टर अमनप्रीत कौर ने बताया कि गत देर सांयकाल उनकी पुलिस को सूचना मिली की, आरएसडी की खंडहर हो चुकी यू वन कॉलोनी के समीप एक आदमी , जो मंगनी का निवासी है, अपने हाथ में प्लास्टिक का कैन लेकर अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहा है तथा गली की लाईटों के पास अपने ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी पुलिस के एएसआई सुंदर सिंह अपने कर्मचारियों के साथ ,बताए हुए स्थान पर छापेमारी की तो वहां पर एक आदमी औरत अपने हाथ में प्लास्टिक का कैन लेकर खड़ा था तथा जैसे उसने पुलिस पार्टी को आते देखा तो तेजी से साथ लगते खंडहर हो चुके आवासों में जाने लगा।
जिस पर पुलिस पार्टी ने उक्त आदमी को रोक कर उसके हाथ मेंं पकडे हुए प्लास्टिक के कैन के बारे में पूछा , जिसपर वह कोई जबाव नहीं दे सकी। तलाशी लेने पर उक्त प्लास्टिक के कैन में से 15750 मिलीलीटर यानि 21 बोतल अवैध शराब बरामद की। पकडे गए व्यक्ति की पहचान महिंद्र पाल निवासी मंगनी के रूप में हुई है ।
थानाध्यक्ष सब इंस्पैक्टर अमनप्रीत कौर ने बताया कि उनकी पुलिस ने उसी समय उक्त 21 बोतल अवैध शराब व आरोपी महिंद्र पाल को पकड कर आवकारी एक्ट के तहत के मामला दर्ज करके , आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।