थरियाल चौक में बंद पड़ा सेवा केंद्र, लोगों को हो रही परेशानी
माधोपुर के भरियाल चौक में बना सेवा केंद्र बीते साढ़े तीन साल से बंद पड़ा है।

संवाद सहयोगी, माधोपुर : माधोपुर के भरियाल चौक में बना सेवा केंद्र बीते साढ़े तीन साल से बंद पड़ा है। इसको लेकर लोगों में खासा रोष है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि 25 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च कर लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए सेवा केंद्र की ओर किसी राजनीतिक दल का ध्यान नहीं गया। यह बेहद निराशाजनक है। कई बार लोगों द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से इस सेवा केंद्र को शुरू करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष मुद्दा उठाने की अपील की गई, परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना है कि अब चुनाव आया है तो हम इस मुद्दे पर वोट मांगने आने वाले लोगों से जवाब लेंगे।
----------
इन गांवों के सैकड़ों लोगों को हो रही परेशानी
थरियाल, न्यू थरियाल, माधोपुर, गुड़ा खुर्द, जैनी निचली, जैनी ऊपरली, मुतफरका, जंदराई, रानीपुर, रानीपुर छोटा, रानीपुर चिकला आदि के गांवों के लोगों को सेवा केंद्र बंद होने से पेश आ रही परेशानी। -----------
एडवोकेट अमरजीत सिंह ने कहा कि थरियाल चौक में पूर्व अकाली-भाजपा सरकार के समय में सेवा केंद्र खोला गया था। लेकिन, कांग्रेस सरकार ने इसे बंद कर दिया है। इसलिए अब नेताओं से सवाल पूछे जाएंगे। ...................
राजकुमार शर्मा ने कहा कि इस सेवा केंद्र में आर्मी, बीएसएफ, सिचाई विभाग के कर्मचारी व अन्य लोग अपने काम करवाने के लिए आते थे। लेकिन, सेवा केंद्र बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं।
.....................
पूर्व सरपंच दविद्र सिंह ने कहा कि सेवा केंद्र के बंद होने से लोगों को अब अपने काम करवाने के लिए सुजानपुर या पठानकोट जाना पड़ रहा है। इससे उनका अतिरिक्त समय व पैसा बर्बाद हो रहा है। .....................
समाज सेवक सोनू ललोत्रा ने कहा कि सेवा केंद्र को सरकार ने 25 लाख की लागत से बनाया था। परंतु यह लंबे समय से बंद पड़ा है। इसे जल्द से जल्द खोला जाना चाहिए। उनका कहना है कि इस सेवा केंद्र को बंद नहीं किया जाना चाहिए था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।