स्कूल बस ड्राइवर बच्चों की सुरक्षा को यकीनी बनाएं : प्रदीप कुमार
ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से ओबराय रोज पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया

संवाद सहयोगी, मलिकपुर : ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से ओबराय रोज पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक सेमिनार लगाया गया। इस दौरान सेल के इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार और एएसआइ मंजीत सिंह ने संयुक्त रूप में स्कूल बस ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करने को प्रेरित किया। उन्होंने बस ड्राइवरों को बताया कि सेफ स्कूल वाहन पालिसी के तहत स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सभी मापदंड पूरे करें, खामियां पाए जाने पर स्कूल बस ड्राइवरों के खिलाफ चालान की कार्रवाई हो सकती है। इसी प्रकार स्कूल बस ड्राइवर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को यकीनी बनाएं, ड्राइविग के दौरान गति पर नियंत्रण रखें, ओवरलोड कर बस न चलाएं व बच्चों को बस में चढ़ाते समय व उतारते समय सावधानी बरतें। इस मौके पर चेयरमैन बलराम ओबरॉय, प्रिसिपल विनायक ओबेरॉय, ड्राइवर अक्षय कुमार, राजीव सलारिया आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।