Punjab: संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लखनपुर में रोका, कहा- प्रवेश की अनुमति नहीं
सोमवार रात करीब पौने आठ बजे सांसद सिमरनजीत सिंह मान जैसे ही माधोपुर से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने लगे तो पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक दिया। पुलिस का कहना था कि उन्हें राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं है। इस दौरान सांसद की पुलिस के साथ बहस भी हुई।
जागरण संवाददाता, पठानकोट। संगरूर से सांसद व अकाली दल अमृतसर के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान को जम्मू-कश्मीर के एंट्रेंस गेट लखनपुर में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रोक दिया है। सिमरनजीत सिंह मान ने जम्मू जाना था लेकिन, उन्हे लखनपुर में रोक दिया गया। सोमवार रात करीब पौने आठ बजे सांसद सिमरनजीत सिंह मान जैसे ही माधोपुर से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने लगे तो पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक दिया।
सांसद सिमरनजीत सिंह ने पुलिस से कहा कि वह जनता के प्रतिनिधि हैं और जम्मू में वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे हैं, उन्हे जानें दिया जाए। इस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना था कि उनके पास सरकार की ओर से राज्य में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है। इस दौरान सांसद सिमरनजीत सिंह मान की पुलिस के साथ काफी बहस भी हुई।
सरकार ने नहीं दी है अनुमति - जम्मू-कश्मीर पुलिस
उधर, डीएसपी कठुआ सुखदेव सिंह जमवाल का कहना है कि जेएंडके सरकार और जम्मू जिला प्रशासन द्वारा सिमरनजीत सिंह मान को जम्मू जाने की अनुमति नही दी गई है। इस कारण उन्हें लखनपुर में रोका गया है। जब तक उन्हे परमिशन नही मिलती वह उन्हें आगे नहीं जाने दे सकते।
शिअद (अमृतसर) के अध्यक्ष हैं मान
संगरूर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमेल सिंह को हराकर सुर्खियां बटारने वाले सिमरनजीत सिंह मान शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष हैं। वह 23 वर्ष बाद दोबारा संगरूर से संसदीय चुनाव जीते हैं। कुछ दिन पहले भी वह भगत सिंह को आतंकवादी कह कर सुर्खियों में आए थे। सिमरनजीत सिंह ने वर्ष 1984 में पंजाब में आपरेशन ब्लू स्टार से आहत होकर आइपीएस की नौकरी छोड़ दी थी और राजनीति में कूद गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।