सैदीपुर ने भटोआ को 28 रन से हराकर किया ट्राफी पर कब्जा
मुख्यातिथि कुंवर रविदर सिंह विक्की ने फाइनल मैच की विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा 81 सौ व 51 सौ रुपए की नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया। कुंवर विक्की ने कहा कि खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं इससे हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

संवाद सूत्र, तारागढ़: बलिदानी सिपाही सौरभ कुमार यूथ क्लब गांव भटोआ ने तीन दिवसीय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया। यह टूर्नामेंट बलिदानी के पिता अश्वनी कुमार व पंजाब यूथ कांग्रेस के स्पोक्सपर्सन कुलजीत सैनी की देखरेख में हुआ।
फाइनल मैच में शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। फाइनल मैच सैदीपुर व भटोआ की टीमों के मध्य खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैदीपुर की टीम ने निर्धारित पांच ओवर में भाटोआ टीम को 98 रन का लक्ष्य दिया। भटोआ की टीम पांच ओवर में 70 रन ही बना पाई। सैदीपुर ने भटोआ टीम को 28 रन से हरा कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
मुख्यातिथि कुंवर रविदर सिंह विक्की ने फाइनल मैच की विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा 81 सौ व 51 सौ रुपए की नगद राशि भेंट कर सम्मानित किया। कुंवर विक्की ने कहा कि खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं इससे हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि नशे जैसी नामुराद बीमारी का परित्याग करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं। टूर्नामेंट का आयोजन कर एक शहीद की याद को जिदा रखा है। इससे शहीद परिवार का मनोबल भी ऊंचा हुआ है। इस अवसर पर रंजीत सिंह राणा, मुनीष सैनी, रघुबीर सैनी, शिदा सैनी, मस्त राम, रोहित कुमार, रमन सैनी, अभी सैनी, राहुल कुमार, वंश सैनी, राम सैनी, गौरव कुमार, बलविदर कुमार, मनोहर लाल आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।