शहर में ढोल नगाड़ों के साथ निकाली श्री साई पालकी
नलवा ब्रिज के साथ स्थित श्री शिरड़ी साईं मंदिर से बाबा की भव्य पालकी निकाली गई।
जागरण संवाददाता, पठानकोट : श्री शिरड़ी साईं बाबा जी के निर्वाण दिवस पर बर्फानी सेवा दल व समस्त साईं परिवार की ओर से शाखा नलवा ब्रिज के साथ स्थित श्री शिरड़ी साईं मंदिर से बाबा की भव्य पालकी निकाली गई। सर्वप्रथम बर्फानी सेवा दल की ओर से श्री शिरड़ी साईं बाबा की पूजा अर्चना करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उसके पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ फूलों से सुस्सजित बाबा जी की पालकी निकाली गई। पालकी मंदिर प्रांगण से शुरु होकर काठ का पुल, बस स्टैंड, गांधी चौंक, गाड़ी अहाता चौंक, गुरदासपुर रोड़, वाल्मीकि चौंक, पीर बाबा चौंक, ढाकी रोड़ से होते हुए पुन: मंदिर परिसर में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिस भी रास्ते से श्री शिरड़ी साईं बाबा की पालकी निकली, वहां पर लोगों की ओर से पुष्पवर्षा करके बाबा जी पालकी का भव्य स्वागत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री शिरड़ी साईं बाबा जी पालकी में साथ चल रही मातृशक्ति ने श्री शिरड़ी साईं बाबा जी के मधुर भजनों का गुणगान करके माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर डॉ.हरपाल सिंह पठानिया ने बताया कि श्री शिरड़ी साईं बाबा जी के निर्वाण दिवस पर आठ अक्तूबर को प्रात: कालीन 5 बजकर 45 मिनट पर श्री शिरड़ी साईं बाबा जी को मांगलिक स्नान करवाया जाएगा तथा उसके पश्चात सुबह साढ़े आठ बजे पवित्र हवन यज्ञ, सुबह साढ़े 11 बजे साईं सत्संग पर दोपहर के समय विशाल भंडारा करवाया जाएगा। उन्होंने साईं भक्तों से अपील करते हुए कहा कि वह कार्यक्रम में पहुंच कर श्री शिरड़ी साई बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर विनोद बर्फानी, डॉ. हरपाल सिंह पठानिया, मनोहर लाल, रामेश्वर सिंह, राजन, शम्मी, संजीव बजाज, विपिन गुप्ता, मुनीष, राजू, सुरेश इंदू, अंजू पठानिया, नीता, किरण, सरोज, सोनिया मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।