पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करना सराहनीय: जिला प्रधान
उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 8 व 6 रुपये कम करने से किसानों को काफी लाभ होगा। केंद्र के इस निर्णय से पेट्रोल 9.50 रुपये तथा डीजल सात रुपये सस्ता हुआ है।
By Jagran Publish Date: Sun, 22 May 2022 04:28 PM (IST)Updated Date: Sun, 22 May 2022 04:28 PM (IST)
पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करना सराहनीय: जिला प्रधान
संवाद सहयोगी, घरोटा: बढ़ती महंगाई में पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी कम करके केंद्र ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे किसानों को लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। यह बात किसान मोर्चा जिला प्रधान श्याम लाल शर्मा ने ग्राम भीमपुर में कही। उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 8 व 6 रुपये कम करने से किसानों को काफी लाभ होगा। केंद्र के इस निर्णय से पेट्रोल 9.50 रुपये तथा डीजल सात रुपये सस्ता हुआ है। प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत 200 रुपये सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया है। इससे महिलाओं को राहत मिलेगी और महंगाई पर अंकुश लगेगा। इस अवसर पर मास्टर सतिदर कुमार, मदनलाल शर्मा, अमन कुमार, ओंकार चंदर, आयुष कुमार, प्रवेश शर्मा इत्यादि हाजिर थे।