पठानकोट में बाढ़ का कहर, धान की फसल पूरी तरह तबाह; पानी में बहा श्मशान घाट
लगातार बारिश और माधोपुर यूबीडीसी नहर से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण माधोपुर कुलियां में जैक्टर साइट पर भारी नुकसान हुआ है। किसानों की धान की फसलें बर्बाद हो गईं और श्मशान घाट भी बह गया। कांग्रेसी विधायक नरेश पुरी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
संवाद सहयोगी, पठानकोट। लगातार हुई बरसात तथा माधोपुर यूबीडीसी नहर से अतिरिक्त पानी छोडे जाने के कारण आई बाढ़ के कारण माधोपुर कुलियां स्थित जैक्टर साइट पर भी बड़ा नुकसान हुआ है।ॉ
किसानों की धान की कई एकड़ फसल खराब हो गई तथा इसके साथ ही खेतों को भी खार लगने के कारण बड़ा हिस्सा नष्ट हो गया।
इस बात की सूचना मिलने के बाद कांग्रेसी विधायक नरेश पुरी मौके पर पहुंचे तथा उनकी ओर से लोगों को मिल कर सारी घटना का जायजा लिया गया।
लोगों ने विधायक को बताया कि उनके गांव में स्थित शमशान घाट भी पानी के बहाव में बह कर नष्ट हो गया है। लोगों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।