Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम करवाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2021 11:23 PM (IST)

    बाबा नागा सर्वहितकारी विद्या मंदिर में प्रिसिपल विनोद कुमार के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम करवाया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्वामी विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम करवाया

    संवाद सहयोगी, घरोटा : बाबा नागा सर्वहितकारी विद्या मंदिर में प्रिसिपल विनोद कुमार के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम करवाया गया। इसमें समूह छात्रों और अध्यापकों ने भाग लिया। विनोद कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, शिक्षा, चरित्र और उनके योगदान के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद वेदांत के विख्यात व प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे। उनके वचन 'उठो जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो' को जिदगी में उतारना चाहिए। अध्यापिका अराधना ने बताया स्वामी विवेकानंद जी ने राम कृष्ण मिशन की स्थापना की, जो आज भी मानवता की भलाई व अध्यात्मिक प्रचार प्रसार के लिए जुटी हुई है। हमें ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर जिदगी को उन्नत करने का प्रयास करना चाहिए। इससे समाज में व्याप्त बुराइयों का अंत किया जा सके। इस मौके पर रंजना, किरण बाला, पूनम बाला, नंदनी, रजनी बाला, नवरोज कुमार, मुकेश कुमार व अन्य भी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------

    शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों के बारे में बताया

    संवाद सहयोगी, घरोटा : सरकारी प्राइमरी स्कूल मीलवां में अध्यापक-अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन हेड टीचर अंजू बाला की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान अध्यापक किशोर कुमार ने बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया। वहीं उन्होंने बदलते दौर में शिक्षा के महत्व व टेक्नोलाजी के योगदान पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि नई तकनीकी से बच्चे अच्छी तरह से सीख सकेंगे। इस मौके पर अध्यापक रूप लाल, चेयरमैन सोनिया देवी, सरपंच सृष्टा देवी, पूर्व सरपंच दर्शन सिंह, बेबी रानी भी उपस्थित थे।