Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री सत्य साई की माता ईश्वर अम्मा जी की 50वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न मुकाबले करवाए

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 May 2022 06:01 PM (IST)

    बाल विकास के बच्चों की ओर से मां ईश्वर अम्मा को समर्पित पेंटिग बनाई गई। इस मौके पर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बाल विकास के बच्चों को आर्गेनाइजेशन की ओर से कापी पेन नोटबुक तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। प्रिसिपल बलवीर सलारिया ने कहा कि ईश्वर अम्मा जी ने अपना पूरा जीवन गरीब असहाय लोगों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।

    Hero Image
    श्री सत्य साई की माता ईश्वर अम्मा जी की 50वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न मुकाबले करवाए

    संवाद सहयोगी, सुजापनुर: श्री सत्य साई सेवा आर्गेनाइजेशन की ओर से मां ईश्वर अम्मा-डे पर मनवाल, सुजानपुर, बधानी, पठानकोट में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष व प्रिसिपल बलवीर सलारिया की अध्यक्षता में आायेजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष प्रिसिपल बलवीर सलारिया ने बताया कि भगवान श्री सत्य साई की माता ईश्वर अम्मा जी की 50वीं पुण्यतिथि पर जिला पठानकोट में विभिन्न साई भजन केंद्रों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसमें बाल विकास के बच्चों के बीच पेंटिग मुकाबले, भजन गायन मुकाबले, नृत्य कलां के मुकाबले करवाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर बाल विकास के बच्चों की ओर से मां ईश्वर अम्मा को समर्पित पेंटिग बनाई गई। इस मौके पर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बाल विकास के बच्चों को आर्गेनाइजेशन की ओर से कापी, पेन, नोटबुक तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। प्रिसिपल बलवीर सलारिया ने कहा कि ईश्वर अम्मा जी ने अपना पूरा जीवन गरीब असहाय लोगों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उनके दिशा निर्देश पर ही भगवान सत्य साईं बाबा की ओर से पुट्टापर्थी में पानी की समस्या का हल करवाया गया। बच्चों के लिए निश्शुल्क विद्यालय आरंभ किए तथा सेहत सुविधाएं देने के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया। यहां पर विश्व भर के लोग मुफ्त इलाज के लिए पहुंचते हैं। शनिवार को उनकी 50 बी पुण्यतिथि पर सभी ने प्रण लिया कि ईश्वर अम्मा की ओर से जो नेकी का मार्ग दिखाया गया है हम सब उस पर चलकर बिना किसी भेदभाव के समाज कल्याण के लिए कार्य करेंगे।

    इस अवसर पर पठानकोट समिति कन्वीनर संदीप महाजन, जिला एजुकेशन कोआर्डिनेटर प्राची अंकुश महाजन, स्टेट कोआर्डिनेटर सेवादल सुरेंद्र महाजन, समिति कन्वीनर नरेंद्र कुमार सुजानपुर, समिति कन्वीनर मनवाल टीआर वर्किया, पूर्व कन्वीनर ठाकुर महिद्र सिंह, सरला सलारिया, राजकुमारी, राजरानी, रितु, कुमुद महाजन, मोनिका, अनीता, मंगल दास, पिकी, रानी देवी, उषा देवी, पिकी महाजन, पुंडरीक महाजन, अजय गुप्ता, बालकिशन, प्रेमसागर विरदी, राजेंद्र कुमार, जगदीश ठाकुर आदि उपस्थित थे।