पारितोषिक वितरण समारोह: सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिता में आठ छात्रों ने यूनिवर्सिटी से टाप टेन में स्थान हासिल किया
प्रिसिपल डा. विनोद डोगरा ने कहा कि इस वर्ष आठ छात्रों ने सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताओं में यूनिवर्सिटी से टाप टेन स्थान हासिल किए हैं जबकि 24 विद्यार ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, पठानकोट : आदर्श भारतीय महाविद्यालय पठानकोट का पारितोषिक वितरण समारोह प्रिसिपल डा. विनोद डोगरा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। एसडीएम कालेज के एडमिनिस्ट्रेटर गुरसिमरन सिंह ढिल्लों मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्रिसिपल डा. विनोद डोगरा, रजिस्ट्रार डा. आलोक तुली, कंट्रोलर एग्जाम्स प्रोफेसर रवि रंजन ने गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया।
दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का आगाज किया गया। प्रिसिपल डा. विनोद डोगरा ने कहा कि इस वर्ष आठ छात्रों ने सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताओं में यूनिवर्सिटी से टाप टेन स्थान हासिल किए हैं, जबकि 24 विद्यार्थी जिला टापर रहे हैं और 636 विद्यार्थियों ने प्रथम डिवीजन में परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं।
यहां प्रो. नीरज शर्मा, रजिस्ट्रार डा. आलोक तुली, डा. मनु शर्मा, प्रो. सुनीता गुप्ता,प्रो. डा. मुकेश महाजन, डा. राजेंद्र गुप्ता, कंट्रोलर एग्जाम प्रोफेसर रवि रंजन, प्रो. कुलदीप गुप्ता, प्रो. अनूप सिंह, प्रो. जसविदर कौर, प्रो. नीरज शर्मा, प्रो. मनदीप, प्रो. विनीता गंडोत्रा, प्रो. बलजोत, डा. मनु शर्मा, प्रो. निधि राणा, प्रो. सिमरनजीत सिंह, प्रो. हर्ष, डा. ज्योति कपूर आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।