प्रगति महिला यूथ क्लब ने हर्षोल्लास से मनाया हरियाली तीज पर्व
अध्यक्ष मधु मोहन ने आए हुए मुख्य अतिथि एवं समस्त मेहमानों को तीज त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि हरियाली तीज का पावन पर्व सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाता है।
जागरण संवादददाता, पठानकोट: प्रगति महिला यूथ क्लब की ओर से चेयरपर्सन अमिता शर्मा एवं अध्यक्षा मधु मोहन की अध्यक्षता में हरियाली तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कोटली स्तिथ आक्सफोर्ड स्कूल की प्रिसिपल प्रीति सैनी मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि प्रिसिपल प्रीति सैनी, चेयरपर्सन अमिता शर्मा, अध्यक्षा मधु मोहन एवं क्लब की समस्त सदस्यों की ओर से मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालक कविता सैनी ने मंच को बखूबी निभाते हुए प्रगति महिला यूथ क्लब के समस्त सदस्यों का आए हुए मेहमानों से परिचय कराया। अध्यक्ष मधु मोहन ने आए हुए मुख्य अतिथि एवं समस्त मेहमानों को तीज त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि हरियाली तीज का पावन पर्व सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि तीज पर्व पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करके हरियाली तीज की कथा सुनती हैं और मां पार्वती और भगवान शिव की अराधना करती हैं।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की अध्यक्षा मधु मोहन एवं समस्त सदस्यों द्वारा विशेष जागो नई नवेली दुल्हन के साथ कार्यक्रम पेश किया जो कि आए हुए मेहमानों में आकर्षण का केंद्र बना। कार्यक्रम के दौरान प्रगति महिला यूथ क्लब की सदस्यों ने पंजाबी सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।
इस मौके पर जोगिदर कौर, विनोद बाला, कविता सैनी, लीना शर्मा, मोनिका, मीनू , कुसुम मल्होत्रा, वंदना अबरोल, शमा, अनुपमा गंडोत्रा ,रश्मि विज, पूजा घई, कुलविदर, सुनैना, सीटू, शमा महाजन, काम्या, गुरप्रीत कौर, बलजीत कौर, शीतल ,शिवानी, सुनीता अरोड़ा, दीक्षा अरोड़ा, मनीषा आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।