पठानकोट में अवैध खनन पर पुलिस ने कसा शिकंजा, एक जेसीबी और तीन टिप्पर जब्त
नूरपुर पुलिस ने चक्की दरिया में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और तीन टिप्परों को जब्त किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 2025 में अवैध खनन के खिलाफ 15 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 36 वाहनों को जब्त किया गया और आरोपियों से जुर्माना वसूला गया। पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी।
संवाद सहयोगी, पठानकोट। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर से सख्त कदम उठाया है। पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत एसपी अशोक रतन के नेतृत्व में कंडवाल पुलिस चौकी ने चक्की दरिया में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और तीन टिप्परों को जब्त किया है।
एएसपी नूरपुर, धर्मचंद वर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद कंडवाल पुलिस चौकी की टीम ने देर रात छापेमारी की। इस दौरान ब्राह्मण का नाला चक्की दरिया में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन और तीन टिप्पर पकड़े गए।
इस कार्रवाई के तहत थाना नूरपुर में बीएनएस की धारा 303(2)3(5) और माइनिंग अधिनियम 21(1) के तहत चार आरोपितों, मानसिंह, तरसेम लाल, ओंकार सिंह और धीरज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
धर्मचंद वर्मा ने आगे बताया कि वर्ष 2025 में अवैध खनन के खिलाफ अब तक 15 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 36 वाहनों को जब्त किया गया है। इसके अलावा, अवैध खनन अधिनियम के तहत 474 चालान भी किए गए हैं और आरोपियों से 38 लाख 92 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जिला नूरपुर अवैध खनन के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगा। यह कार्रवाई न केवल अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी आवश्यक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।