पुलिस ने पटाखों के गोदाम पर की रेड
सुजानपुर पुलिस ने विश्वकर्मा चौक में एक दुकान पर छापा मारकर पटाखों सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सुजानपुर पुलिस ने विश्वकर्मा चौक में एक दुकान पर छापा मारकर पटाखों सहित एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि विश्वकर्मा चौक के पास एक गोदाम में पटाखे छुपा कर रखे हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए। पुलिस ने गोदाम के मालिक बद्री महाजन को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा बद्री महाजन से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सुजानपुर में कई और भी गोदाम है जहां अवैध रूप में पटाखे को छुपा कर रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।