Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल को 11 बेड और पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भेंट करेगा पीएनबी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 Aug 2021 06:21 PM (IST)

    पीएनबी के चीफ मैनेजर सुनील दत्त व लीड बैंक मैनेजर सुरेंद्र देवल ने बताया कि मुख्य शाखा द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी अस्पतालों को बेड व अन्य जरूरी समान देने का कार्य शुरू किया है।

    Hero Image
    सिविल को 11 बेड और पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भेंट करेगा पीएनबी

    जागरण संवाददाता, पठानकोट: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक ने पठानकोट सिविल अस्पताल को 11 बेड देने का फैसला किया है, जिसके तहत बुधवार को बेड पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। अगले दो से तीन दिनों में बेड के अलावा एक्स-रे मशीन व स्टाट एनालाइजर भी पहुंच जाएगा। पीएनबी के चीफ मैनेजर सुनील दत्त व लीड बैंक मैनेजर सुरेंद्र देवल ने बताया कि मुख्य शाखा द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी अस्पतालों को बेड व अन्य जरूरी समान देने का कार्य शुरू किया है, जिसके तहत जिला पठानकोट के मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल को 11 बेड देने का फैसला किया गया है। इसके अलावा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन जो अभी तक पठानकोट में नहीं तथा स्टाट एनालाइजर भी भेंट किया जाएगा। रविवार तक सारा सामान मुंबई से पठानकोट के सिविल अस्पताल में पहुंच जाएगा, जिसके बाद एक सादे समारोह के दौरान डिप्टी कमिश्नर पठानकोट सयंम अग्रवाल के नेतृत्व में सिविल अस्पताल को विधिवत रुप से भेंट किया जाएगा। सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. राकेश सरपाल ने कहा कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिल सेहत विभाग ने तैयारियां कर ली हैं, जिसके तहत अस्पताल में 90 बेड समेत आइसीयू को तैयार किया गया है। पीएनबी द्वारा 11 और बेड तथा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन आने के बाद उन्हें काफी राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें