Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिहोड़ा-सुंदरचक्क लिक मार्ग की खस्ता हालत, लोगों ने जताया रोष

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 05:00 PM (IST)

    सड़क की रिपेयर न होने के कारण क्षेत्रवासियों ने शिव सेना बाल ठाकरे युवा विग के प्रदेश महामंत्री बिन्नी वर्मा के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया। प्रदेश स ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिहोड़ा-सुंदरचक्क लिक मार्ग की खस्ता हालत, लोगों ने जताया रोष

    संवाद सूत्र, तारागढ़: सिहोड़ा अड्डा से लेकर सुंदरचक्क तक लिक मार्ग की लंबे समय से रिपेयर नहीं हुई है। इस कारण सड़क पर कई जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। बरसात के दिनों में यह गड्ढे तालाब का रूप धारण कर लेते हैं। सड़क की रिपेयर न होने के कारण क्षेत्रवासियों ने शिव सेना बाल ठाकरे युवा विग के प्रदेश महामंत्री बिन्नी वर्मा के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इसकी जल्द से जल्द रिपेयर करवाने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिन्नी वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सेवा का मौका देने की बात कहते हुए वादा किया था कि लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी, लेकिन दुख इस बात का है कि जो सुविधाएं मिल रही हैं उनमें भी लगातार कटौती की जा रही है। सुविधाओं के नाम पर केवल हवा-हवाई बातें ही हो रही हैं। भोआ हलके में सड़कों की हालत बद से बदत्तर हो चुकी है। बिन्नी वर्मा ने कहा कि प्रशासन और मंत्री केपास इस सड़क की सुध लेने का समय ही नहीं है।

    इस मौके पर पूरन चंद, सतीश प्रधान, कूका राम, मंगा राम, रोहित वर्मा व रजनीश आदि मौजूद रहे।