Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अत्याधिक एंटीबायोटिक का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Nov 2019 11:41 PM (IST)

    शाहपुरकंडी अस्पताल में एसएमओ डॉ. अनीता प्रकाश की मौजूदगी में वर्ड एंटीबायोटिक सेमिनार लगाया गया। नोडल अधिकारी डॉ. सुशील भगत ने बताया कि एंटीबायोटिक का प्रयोग बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए किया जाता है।

    अत्याधिक एंटीबायोटिक का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

    संवाद सहयोगी जुगियाल/ शाहपुरकंडी : शाहपुरकंडी अस्पताल में एसएमओ डॉ. अनीता प्रकाश की मौजूदगी में वर्ड एंटीबायोटिक सेमिनार लगाया गया। नोडल अधिकारी डॉ. सुशील भगत ने बताया कि एंटीबायोटिक का प्रयोग बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए किया जाता है। कुछ लोग बिना डॉक्टर की सलाह से या झोलाछाप डॉक्टरों से एंटीबायोटिक ले लेते हैं, जो शरीर के लिए नुकसानदेह है। हमें कम से कम एंटीबायोटिक का प्रयोग करना चाहिए। बिना वजह एंटीबायोटिक का प्रयोग करने से एक दिन ऐसा आता है कि शरीर में बीमारी से लड़ने वाले जीन की क्षमता नहीं रहती। इस स्थिति में एंटीबायोटिक बीमारी पर असर करना बंद कर देता है। उन्होंने सभी लोगों को सलाह दी गई कि एंटीबायोटिक का प्रयोग प्रमाणित डाक्टर की जांच और उनके द्वारा लिए गये समय तक प्रयोग करना अति जरूरी है। मौके पर डा रानी चौधरी, डा गौरव नैव, गोपाल शर्मा, रमिद्र कौर, कस्तूरी लाल मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें